बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का आज 36वां जन्मदिन है। सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका परिवार और प्रशंसक उनके इस खास दिन को बड़े प्यार से मना रहे हैं। अपने किरदार को दर्शकों के दिलों तक ले जाने के लिए मशहूर सुशांत सिंह राजपूत ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया पोस्ट:
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अभिनेता की कुछ अनमोल यादों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत के खेल में भाग लेने से लेकर सेट से उनके दिल को छू लेने वाले पलों और उनके अनमोल सपनों की सूची तक, सुशांत की पूरी लाइफ की झलक दिखाई गई है।
श्वेता ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन:
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "माई गॉड! क्या सुंदर संकलन है... भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। हम कोशिश करेंगे और आपके सभी सपनों को पूरा करेंगे @sushantsinghrajput, आपकी विरासत जीवित रहेगी। प्रो टीम के लिए धन्यवाद, आप लोगों ने एक अविश्वसनीय काम किया है! #SushantDay।"
वीडियो देख भावुक हुए फैंस:
श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो को देख फैंस भावुक हो गए और ऐक्टर की यादों में खो गए। सुशांत के जाने के बाद से उनके फैंस अब तक उबर नहीं पाए हैं।
डांसर के रूप में की थी करियर की शुरुआत:
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर श्यामक डावर के तहत एक डांसर के रूप में की थी। अभिनेता को टीवी शो पवित्र रिश्ता से प्रसिद्धि मिली, लेकिन टेलीविजन पर सुशांत का पहला शो 'किस देश में है मेरा दिल' था। सुशांत को एक्टिंग, डांसिंग के अलावा एस्ट्रोनॉमी का भी शौक था। उन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया। सुशांत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थिएटर में रिलीज हुई थी।
14 जून 2020 को हुआ था सुशांत का निधन:
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मिला था, जिसके बाद इसे सुसाइड करार दिया गया। उनकी मौत की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा की जा रही है, साथ ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले को फाइनेन्शियल और ड्रग्स के एंगल से देख रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।