माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने के इंतजार में हैं शरवरी Raj Express
सेलिब्रिटी

माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने के इंतजार में हैं शरवरी

यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी ने हाल ही में कथक डांस सीखना शुरू किया है और इस डांस फॉर्म को सीखने के लिए प्रेरित करने का श्रेय वह अपनी ऑन-स्क्रीन आइकन माधुरी दीक्षित को देती हैं।

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी ने हाल ही में कथक डांस सीखना शुरू किया है और इस डांस फॉर्म को सीखने के लिए प्रेरित करने का श्रेय वह अपनी ऑन-स्क्रीन आइकन माधुरी दीक्षित को देती हैं।

बड़े पर्दे पर अपनी पहली फिल्म बंटी और बबली 2 में अपने खूबसूरत लुक्स और एक्टिंग स्किल्स से सभी के दिलों को जीत लेने वाली शरवरी कहती हैं, "मैं हमेशा माधुरी दीक्षित जी से प्रभावित रही हूं, वह हमेशा मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत रही हैं। मैं हमेशा से कथक सीखना चाहती थी। इतने वर्षों से दिल में कथक सीखने की चाहत के बाद आखिरकार, मैंने हाल ही में कथक सीखना शुरू किया है। लेकिन हर बार जब मैं मैम के गाने या इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स या डांस शो देखती, तो मैं कथक सीखने के लिए गूगल पर कथक टीचर्स की तलाश करने लगती। वह मेरी आदर्श रही हैं और आशा करती हूं कि किसी न किसी दिन मुझे उनके बगल में डांस करने का मौका मिलेगा! यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।"

दिलचस्प बात यह है कि माधुरी और शरवरी दोनों ही महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। शरवरी हमेशा से ही सुपरस्टार माधुरी दीक्षित की प्रशंसक रही हैं, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है!

शरवरी कहती हैं, "मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर आप इतनी अलग-अलग भूमिकाएँ निभाते रहते हैं कि आखिरकार आपको पता ही नहीं चलता कि क्या आपके काम आने वाला है। लेकिन, एक अलग डांस फॉर्म को सीखना हमेशा आपके हाथ में होता है। यह आपकी बॉडी में ग्रेस और रिदम लाएगा।"

वह आगे कहती हैं, "मेरे लिए, कथक सही मायने में माधुरी दीक्षित के प्रति मेरे प्यार से उपजा है। मैं कथक सीखना चाहती हूं क्योंकि कहीं न कहीं मैंने उन्हें बेहद इसे खूबसूरती से परफॉर्म करते हुए देखा है! इसलिए, यह कुछ ऐसा है जो मैं सिर्फ इसलिए करने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं और उनसे इसे लेने की कोशिश कर रही हूं और इसे खुद से सीख रही हूं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT