महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सबको चौंका दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर अचानक से शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के मौत की खबरें आने लगीं। कई यूजर्स तो उनके निधन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने लगे। हालांकि, मुकेश खन्ना ने साफ कर दिया है कि, वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। मुकेश खन्ना ने जब अपने निधन की खबर को सिर्फ अफवाह बताया तो उनके फैंस को भरोसा हुआ कि, उनके पंसदीदा एक्टर ठीक हैं।
मुकेश खन्ना ने बताई सच्चाई:
मुकेश खन्ना उनके निधन की खबरों पर सफाई देते हुए बताया कि, इन खबरों के वायरल होने के बाद से उनका फोन लगातार बज रहा है और लोग उनसे खैरियत ले रहे हैं कि, क्या वह ठीक हैं। मुकेश खन्ना ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने एक नोट लिखकर बताया कि, वह पूरी तरह ठीक हैं।
मुकेश खन्ना ने शेयर किया वीडियो:
मौत की अफवाह उड़ने के बाद मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर ऐसी खबरों का खंडन किया है और फर्जी खबरें चलाने वालों की निंदा भी की है। मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा, "मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है। मेरे बारे में अफवाह फैला देते हैं। यही दिक्कत है सोशल मीडिया की। सभी का बहुत बहुत शुक्रिया मेरी इतनी चिंता करने के लिए। मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया।"
मुकेश खन्ना ने इस वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को पकड़कर मारने की बात कही है। मुकेश खन्ना ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैं पूरी तरह से ठीक हूं, यह अफवाह फैलाने वाले क्लेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए, आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूं, ख्याल रखें।"
गौरतलब है कि, अभिनेता मुकेश खन्ना पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों, अस्पताल, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडीसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनावों और धार्मिक आयोजनों में जुटी भीड़ को लेकर भी सवाल उठाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।