राज एक्सप्रेस। एक्टर रणबीर कपूर फिल्म संजू के बाद जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे जो कि 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों हमारी मुलाकात रणबीर कपूर से हुई और हमने उनसे फिल्म से जुड़े कई सवालात किए। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।
यह फिल्म जब आपको ऑफर हुई तो आपका फर्स्ट रिएक्शन क्या था ?
मुझे याद है, जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई थी तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मुझे यह फिल्म ऑफर हुई है क्योंकि मुझे ज्यादातर मेकर्स रोमांटिक फिल्में ऑफर करते हैं। मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी और फिल्म के डायरेक्टर करन मल्होत्रा ने मुझे बल्ली का किरदार ऑफर किया था और शमशेरा का किरदार कोई और एक्टर प्ले करने वाला था। मैंने मेकर्स को बोला कि मैं दूसरा रोल यानी कि शमशेरा का रोल भी करना चाहता हूं। फिर मेकर्स ने मेरा दूसरे किरदार के लिए लुक टेस्ट किया और मैंने दूसरा किरदार भी कर लिया।
पहली बार आप डबल रोल में नजर आ रहे हैं, डबल रोल प्ले करना चैलेंजिंग रहा ?
देखिए, डबल रोल प्ले करना काफी चैलेंजिंग होता है लेकिन इस फिल्म में आधा काम स्क्रिप्ट ने कर दिया इसलिए मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। फिल्म में दोनों ही किरदार भले ही बाप बेटे हैं लेकिन दोनों काफी अलग किरदार हैं। मैंने दोनों किरदारों के लिए बहुत मेहनत की है ताकि लोगों को यह न लगे कि रणबीर ने सिर्फ लुक बदल लिया और दाढ़ी मूंछ बढ़ा ली। दोनों किरदार अलग लगे इसलिए मैंने हेयर, मेकअप से लेकर लुक तक बदल लिए ताकि दर्शकों को मेरे दोनों किरदार एक जैसे न लगें।
संजय दत्त के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
संजय सर को मैं बचपन से ही काफी पसंद करता हूं। संजय सर एक अद्भुत इंसान हैं, जब भी वो सेट पर होते थे तो पूरे सेट पर एक पॉजिटिव माहौल रहता था। संजय सर मुझे बेटा, भाई और दोस्त भी मानते हैं। जब भी हम कोई एक्शन सीन शूट कर रहे होते थे तो वो एक्शन डायरेक्टर से जाकर बात करते थे और पूछते थे कि मुझे इस शॉर्ट में चोट तो नहीं लगेगी न या फिर बॉडी डबल से ये शॉर्ट करवा सकते हैं क्या। संजय सर एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिनको सभी प्यार करते हैं।
आपके पिता ऋषि कपूर और मम्मी की कौन सी फिल्म आपकी सबसे पसंदीदा फिल्म है ?
मुझे मेरे पिता की सभी फिल्में पसंद हैं। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं। फिर भी अगर पसंदीदा फिल्म की बात की जाए तो मेरी फेवरेट फिल्म जमाने को दिखाना है जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म के अलावा मुझे कर्ज, प्रेम रोग और चांदनी भी बहुत पसंद है। मैं मम्मी की फिल्में ज्यादा देखता नहीं था क्योंकि मुझे मेरी मम्मी किसी दूसरे हीरो के साथ अच्छी नहीं लगती थी। हां, पापा और मम्मी की साथ में की गई फिल्में भी मुझे पसंद है जिसमें रफूचक्कर और खेल-खेल में शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।