रवीना टंडन बर्थडे Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

पढ़ाई के दौरान ही रवीना को मिलने लगे थे मॉडलिंग के ऑफर, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और अपने डांसिंग मूव्स से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज जन्मदिन है। वे आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में जब कभी जिक्र किया जाता है तो इनमें रवीना टंडन का नाम अपने आप ही शामिल हो जाता है। एक्ट्रेस ने जहां एक तरफ अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया, तो वहीं उनके डांस मूव्स भी कुछ ऐसे थे जिन्हें देख सभी झूमने को मजबूर हो जाते हैं। रवीना टंडन का जन्म आज ही के दिन यानि 26 अक्टूबर 1974 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था। आज एक्ट्रेस अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। आज इस खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

पढ़ाई के दौरान मिले थे मॉडलिंग के ऑफर :

रवीना टंडन की शुरूआती पढ़ाई मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से हुई। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे मीठीबाई कॉलेज चली गईं। लेकिन इस दौरान ही उनके पास मॉडलिंग के लिए ऑफर आना शुरू हो गए थे। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया और मॉडलिंग करना शुरू कर दी थी।

17 की उम्र में आई पहली फिल्म :

रवीना टंडन ने साल 1991 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के दौरान एक्ट्रेस की उम्र महज 17 साल थी। इस फिल्म में रवीना टंडन के साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में उनका काम सभी को बेहद पसंद आया। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

माता-पिता के नाम से बना है नाम :

एक्ट्रेस के पिता का नाम रवि टंडन है जबकि उनकी माँ का नाम वीना टंडन। उनके माता-पिता ने अपने नामों के अक्षरों को मिलाकर ही एक्ट्रेस का नाम रवीना रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT