राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में कुछ दिनों पहले न्यूड फोटोशूट करवाई थी, जिसको लेकर वो खासा चर्चा में हैं। इस फोटोशूट को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच खबर आई हुई कि, न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। बता दें, न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
रणवीर के खिलाफ मुंबई में दर्ज की गई FIR:
बता दें कि, रणवीर सिंह के खिलाफ न्यूड फोटोशूट को लेकर मुंबई पुलिस ने आज मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत के साथ यहां चेंबूर पुलिस से संपर्क किया था। इसके आधार पर, पुलिस ने सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। वकील ने भी एक और शिकायत दर्ज कराई है।
रणवीर के खिलाफ इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला:
एफआईआर के मुताबिक, रणवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील या कामुक सामग्री दिखाने या बेचने), 293 (अश्लील वस्तु को बेचना और वितरण करना) और 509 (महिला का अपमान करने का इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा उन पर आईटी अधिनियम की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अगर इस मामले में सजा की बात करें, तो इन सभी धाराओं में सजा का प्रावधान है। आरोप सिद्ध होने पर 3 से पांच साल तक की सजा का प्रावधान है। केस दर्ज कराने वाली शिकायतकर्ता का आरोप है कि, रणवीर की न्यूड तस्वीरें देखकर उन्हें मानसिक आघात पहुंचा और उनकी भावनाएं आहत हुईं।
ये है पूरा मामला:
जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह की कुछ फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में रणवीर सिंह न्यूड नजर आ रहे थे। रणवीर ने ये न्यूड फोटोशूट पेपर मैगज़ीन के लिए करवाया था। तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई और इन तस्वीरों को लेकर प्रतीक्रियाएं सामने आने लगी। एक तरफ, जहां कुछ लोगों ने रणवीर के इस बोल्ड फोटोशूट की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर हेटर्स जिन्होंने इसे लेकर रणवीर सिंह की निंदा की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।