बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मां कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उनकी मां इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका कीमोथेरेपी चल रहा है। 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद राखी सावंत एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बीमारा मां सलमान खान को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राखी सावंत ने शेयर किया ये वीडियो:
राखी ने एक अपनी बीमार मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सलमान खान को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी की मां सलमान खान को थैक्यू कहती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं थैंक्यू सलमान बेटा, इसके साथ ही वह सोहेल खान को भी थैंक्यू कहती नजर आईं। राखी की मां कहती नजर आईं कि, मेरी कीमो चढ़ रही है और मैं अभी अस्पताल में हूं, चार कीमो हो गई हैं 2 और बची हैं। वह कहती हैं परमेश्वर आप लोगों को खूब आगे बढ़ाए, आप लोग सही सलामत रहें और परमेश्वर साथ रहें। आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो, वीडियो में राखी भी सलमान खान को शुक्रिया कहती हुई नजर आ रहीं हैं।
इससे पहले राखी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मां की फोटोज शेयर की थी। उन्होंने माँ की फोटोज शेयर कर फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए कहा। राखी ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था, "प्लीज मेरी मां के लिए दुआ कीजिए, उनका कैंसर का इलाज चल रहा है। राखी की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को मां का ध्यान रखने को कहा। देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया, आंटी ठीक हो जाएंगी, तुम खुद को स्ट्रॉन्ग रखो।"
बता दें कि, टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में राखी सावंत की एंट्री ने शो को काफी दिलचस्प बना दिया था। उन्होंने इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। राखी इससे पहले शो के पहले सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो में राखी ने अपने फैंस का का जमकर मनोरंजन किया और शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में अपना जगह बनाने में कामयाब रही थीं। वहीं, हाल ही में हुए शो के फिनाले में राखी सावंत ने सबको तब चौंका दिया था, जब उन्होंने फिनाले में 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गई थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।