Rakesh Roshan Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

'K' अक्षर से है राकेश रोशन का गहरा नाता, जानिए क्यों नहीं रखते अपने सिर पर बाल

राकेश रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वे फिल्मों में काम करने के साथ ही कई बड़ी फ़िल्में भी बना चुके हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके बारे में।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर 73 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके चेहरे पर वही चमक दिखाई देती है जो सालों पहले दिखती थी। फिल्मों में 90 के दशक में जाने-माने अभिनेता के तौर पर राकेश ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया था। एक समय था जब उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में की जाती थी। लेकिन समय बीतने के साथ उन्होंने एक्टिंग छोड़ फ़िल्में बनाने की दिशा में अपने कदम बढ़ाए और सफल भी हुए। उन्हें लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जिनमें से सबसे बड़ा सवाल है कि वे हमेशा गंजे क्यों रहते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।

क्यों बिना बाल के रहते हैं राकेश रोशन?

साल 1987 में फिल्म 'खुदगर्ज' रिलीज होने के पहले एक्टर की दो फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी थीं। जिसके बाद उन्होंने 'खुदगर्ज' का निर्माण किया। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के पहले वे तिरुपति बालाजी गए और यहाँ उन्होंने अपने बाल दान कर दिए। इसके साथ ही एक कसम भी खाई कि अब ये हमेशा गंजे ही रहेंगे। हालांकि इसके बाद उनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रही।

'K' से है बड़ा नाता :

जब राकेश रोशन कि फिल्म 'खुदगर्ज' बनने वाली थी, इसके पहले राकेश रोशन के पास एक गुमनाम खत आया। इसमें लिखा हुआ था कि उन्हें अपनी फिल्म का नाम 'K' अक्षर से रखना चाहिए। एक्टर ने पहले तो इस बात पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस चीज को अजमाने के लिए अपनी फिल्म का नाम 'खुदगर्ज' रखा। यह फिल्म हिट हुई, और इसके बाद आने वाली कई फ़िल्में जैसे खूबसूरत, खट्टा मीठा, कृष आदि कामयाब रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT