अभी भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव Social Media
सेलिब्रिटी

अभी भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन के परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत अभी भी नाजुक बनीं हुई है। इसी बीच उनके परिवार वालों ने उनकी सेहत को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बीते दिनो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां अभी भी वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। देश के हर दिल अजीज लॉफ्टर चैंपियन राजू श्रीवास्तव को लेकर अपडेट सामने आया है। AIIMS की तरफ से ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, वो अभी भी बेहोश हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। AIIMS के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। राजू श्रीवास्तव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं तथा उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, श्रीवास्तव अब भी होश में नहीं आए हैं।

कॉमेडियन के परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट:

वहीं, राजू श्रीवास्तव के परिवार ने जानकारी दी है कि कॉमेडियन की सेहत स्थिर बनी हुई है। राजू श्रीवास्तव के परिवार द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए बयान में लिखा है कि, "राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद।'' उनके परिवार ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है।

शेखर सुमन ने कही यह बात:

वहीं, अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट करके राजू की सेहत का ताजा हाल बताया । उन्होंने लिखा कि, "अच्छी खबर है। राजू की अंगुलियों और कंधे में हरकत हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अब चीजें पॉजिटिव दिख रही हैं। आपकी दुआएं रंग ला रही हैं। प्रार्थना करते रहिए।" इससे पहले एक अन्य ट्वीट में शेखर ने लिखा, "राजू श्रीवास्तव को पिछले 46 घंटों से होश नहीं आया है। उनकी सेहतमंदी के लिए सभी देशवासी दुआ करें। उन्हें खोया नहीं जा सकता। निश्चित रूप से वो लौटेंग। ईश्वर महान है। हर हर महादेव।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT