मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' से सामने आया राधिका आप्टे का कातिलाना लुक Kavita Singh Rathore - RE
सेलिब्रिटी

मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' से सामने आया राधिका आप्टे का कातिलाना लुक

एक्ट्रेस राधिका आप्टे मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' में नज़र आने वाली है। इस फिल्म से उनका कातिलाना लुक सामने आ गया है। इस फिल्म के साथ वह 8 साल बाद मराठी सिनेमा में वापसी करने जा रही है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। एक्ट्रेस राधिका आप्टे ज्यादातर अपने बोल्ड और कातिलाना लुक में बड़े पर्दे पर देखी जाती है, लेकिन पिछले कई सालों से वह बड़े पर्दे से गायब नज़र आ रही थी। हालांकि, इस दौरान वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नज़र आती रही है। वहीं, अब एक्ट्रेस राधिका आप्टे मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' में नज़र आने वाली है। इस फिल्म के साथ वह 8 साल बाद मराठी सिनेमा में वापसी करने जा रही है।

चर्चा में है फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' :

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' काफी सुर्ख़ियों में नजर आ रही है। इस फिल्म को लेकर इसका विषय और फिल्म के स्टार कास्ट काफी चर्चा में है। इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाली है। उनके अलावा फ़िल्म में ललित प्रभाकर, साईं तमलहकर और परना पेठे की तिकड़ी काफी प्रभावित रूप में नजर आने वाली है, लेकिन इस फिल्म में भी एक्ट्रेस राधिका आप्टे की मौजूदगी अन्य फिल्मों की तरह ही स्पाइसी तड़का लगाने वाली हैं। हालांकि, इन दिनों इस फिल्म का एक सीन लीक हो गया है, जो काफी चर्चा में है। बता दें, इस फिल्म के निर्देशक मोहित टकलकर है। जो कि, पहले भी राधिका के साथ मराठी प्रयोगात्मक नाटकों में काम कर चुके हैं।

क्या है लीक हुए सीन में ?

बताते चलें, इन दिनों फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' का जो सीन लीक हुआ है। वह काफी चर्चा में है वो एक सीन ऐसा है, 'जहां ललित और राधिका एक होटल में बैठकर बातें कर रहे हैं। राधिका ने बीते आठ साल में एक भी मराठी फिल्म नहीं की है, लेकिन अब राधिका एक बार फिर पूरे आठ साल बाद मराठी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनके फैन्स उनकी इस मराठी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। ये फ़िल्म 17 जून को पूरे महाराष्ट्र में रिलीज की जाएगी।

फिल्म का निर्देशन :

बताते चलें, जाने-माने नाटककार मोहित टकलकर मराठी सिनेमा में अपने निर्देशन की शुरुआत प्रसिद्ध निर्माता विधि कासलीवाल द्वारा निर्मित फिल्म "मीडियम स्पाइसी" से करने जा रहे हैं। इस फिल्म की स्टोरी इरावती कार्णिक लैंडमार्क द्वारा लिखी गई है। "मीडियम स्पाइसी" फिल्म की कहानी जीवन में वांछित चीजों को संतुलित करके बीच के रास्ते को ट्रैक करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT