पंजाबी सिंगर जैजी बी ने अक्षय कुमार पर साधा निशाना, एक्टर को बताया फर्ज़ी किंग Social Media
सेलिब्रिटी

पंजाबी सिंगर जैजी बी ने अक्षय कुमार पर साधा निशाना, बताया फर्ज़ी किंग

पंजाबी सिंगर जैजी बी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा किए गए ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार को फर्जी किंग बताया।

Author : Sudha Choubey

भारत में लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है, 26 जनवरी को किसान आंदोलन ने एक भयानक रूप ले लिया। 26 जनवरी को दिल्ली में हुए इस हिंसा के बाद से किसान आंदोलन को लेकर सरकार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना ने इस मुद्दे को लेकर अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसके बाद बॉलीवुड कलकारों ने उनपर पलटवार किया। इन कलकारों में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी शामिल हैं। रिहाना को खरी-खोटी सुनाने पर अक्षय कुमार अब पंजाबी सिंगर जैजी बी के निशाने पर आ गए हैं।

अक्षय कुमार ने किया था ट्वीट:

पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट करने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "किसान हमारे देश का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए सभी मिलकर एक समाधान के लिए समर्थन करें। किसी भी तरह का विभाजन पैदा करने वालों पर ध्यान देने की बजाय समाधान पर फोकस करें।"

सिंगर जैजी बी ने अक्षय को बताया फर्ज़ी किंग:

अक्षय कुमार के ट्वीट पर जाने-माने पंजाबी सिंगर जैजी बी ने उनपर तंज कसा है और उन्हें फर्ज़ी किंग बताया है। उन्होंने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "वाह जी वाह, भाई जी... अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, तब आपने एक ट्वीट नहीं किया और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो। ओह, आप सिंह इज किंग नहीं हो सकते, असली किंग तो वो हैं जो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!।"

बता दें कि, किसान आंदोलन लंबे वक्त से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। रिहाना ने हाल ही में किसानों के विरोध से जुड़ी एक खबर रीट्वीट करते हुए इसपर अपनी राय रखी। रिहाना ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "कोई इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT