पृथ्वीराज चौहान की वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि : अक्षय कुमार Social Media
सेलिब्रिटी

पृथ्वीराज चौहान की वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि : अक्षय कुमार

पृथ्वीराज का टीज़र फिल्म की आत्मा है। महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं। यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है।

Author : Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) पहली बार एक ऐतिहासिक फिल्म “पृथ्वीराज” (Prithviraj) बना रही है। यह फिल्म निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के जीवन और वीरता पर आधारित है। सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी का बहादुरी से सामना किया था। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र जारी करते हुए इस महान योद्धा की बहादुरी और साहस को सलाम किया।

अक्षय कहते हैं, "पृथ्वीराज का टीज़र फिल्म की आत्मा है। महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं। यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। जितना अधिक मैंने उनके बारे में पढ़ा, उतना ही मैं इस बात से चकित था कि उन्होंने अपने देश और मूल्यों के लिए कैसे अपने गौरवशाली जीवन के एक-एक पल को जिया और सांस ली।”

अक्षय कुमार कहते हैं, "वह एक किंवदंती है, वह सबसे बहादुर योद्धाओं और सबसे ईमानदार राजाओं में से एक है जिसे हमारे देश ने देखा है। हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के भारतीय इस पराक्रमी सम्राट को पेश हमारा सलाम पसंद करेंगे। हमने उनके जीवन की कहानी को यथासंभव प्रामाणिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है और यह फिल्म उनकी बेजोड़ बहादुरी और साहस को हमारी श्रद्धांजलि है।”

ख़ूबसूरत मानुषी (Manushi Chhillar) ने पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है। मानुषी की यह पहली फिल्म है और 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित डेब्यू में से एक है। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित, पृथ्वीराज का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं, जिन्होंने सबसे बड़े टेलीविजन एपिक ड्रामा “चाणक्य” का निर्देशन किया था। यह एपिक ड्रामा (महाकाव्य) भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक रणनीतिकार चाणक्य के जीवन पर आधारित था। साथ ही द्विवेदी ने कई पुरस्कार विजेता फिल्मों का निर्देशन किया है। पिंजर उनकी ऐसी ही एक बहुप्रशंसित फिल्म है। पृथ्वीराज 21 जनवरी 2022 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT