Omi Vaidya Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

Omi Vaidya : चतुर, साइलेंसर जैसे किरदार ने दिलाई ओमी को बॉलीवुड में पहचान, जानिए उनके बारे में खास बातें

ओमी का फिल्म '3 इडियट्स' के चतुर और साइलेंसर वाला किरदार हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है। वे आज बॉलीवुड के जाने माने स्टार बन चुके हैं।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। 3 इडियट्स फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करने वाले ओमी वैद्य आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने बहुत कम समय में दर्शकों के बीच खुद की अच्छी छवि बना ली है। जब कभी उनके नाम का जिक्र होता है तो फिल्म '3 इडियट्स' के चतुर और साइलेंसर वाला किरदार हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में खास बातें।

1. ओमी वैद्य का जन्म 10 जनवरी 1982 को यूका वेली, कैलिफोर्निया यूएस में हुआ था। एक्टर की पढ़ाई लॉस एंजिल्स काउंटी हाई स्कूल फॉर द आर्ट्स से हुई है। यहाँ से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने करीब दो साल तक कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय सांताक्रूज में भी पार्टिसिपेट किया था। जिसके बाद वे न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में कला के टिश स्कूल में चले गए और यहां से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की।

2. बड़े पर्दे पर हमेशा चुलबुले नजर आने वाले ओमी वैद्य शादीशुदा हैं। उनकी शादी साल 2009 के दौरान मीनल पटेल से 22 अगस्त को हुई थी। मीनल भी काफी खूबसूरत हैं और लोग उन्हें साथ में देख काफी पसंद करते हैं। इस कपल का एक बेटा भी है।

3. ओमी वैद्य के फ़िल्म करियर की शुरुआत साल 2005 के दौरान अंग्रेजी फिल्म और टीवी शोज से हुई थी। इस जगह कुछ समय काम करने के बाद ओमी ने साल 2009 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म '3 इडियट्स' से हिंदी फिल्म सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा।

4. एक्टर इस फिल्म के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों जैसे देसी बोयज़, जोड़ी ब्रेकर्स, मिरर गेम, दिल तो बच्चा है जी, प्लेयर्स आदि में भी नजर आ चुके हैं। यही नहीं वे दो शॉर्ट फिल्म्स का निर्देशन भी कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT