कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) ने पूरे देश में हाहाकार मचाया हुआ है। मनोरंजन जगत भी इस वायरस के कहर से बच नहीं पाई। अब तक कई स्टार्स इस वायरस से जंग हार चुके हैं। इसी बीच प्लेबैक सिंगर तपू मिश्रा के निधन की खबर आई है। मशहूर उड़िया गायिका और प्लेबैक सिंगर तपू मिश्रा (Tapu Mishra) का शनिवार 19 जून 2021 को भुवनेश्वर में निधन हो गया।
कोरोना के बाद अस्पताल में थीं भर्ती:
तपू मिश्रा का एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के बाद होने वाली दिक्कतों का इलाज चल रहा था। तपू मिश्रा को 19 मई को प्राइवेट कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। तपू हॉस्पिटल आने से पहले होम आइसोलेशन में थीं। होम आइसोलेशन के दौरान तपू की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर तपू को वेंटिलेटर पर रखा गया, जिसके बाद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया। तपू का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता गया, जिसके बाद उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया।
पिता भी हारे कोरोना से जंग:
बता दें कि, इससे पहले सिंगर के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया था। पिता के निधन के 9 दिनों बाद ही तपू मिश्रा को प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इसके पहले वो अपने घर में ही क्वारंटीन में थीं।
तपू मिश्रा का वर्क फ्रंट:
तपू मिश्रा का जन्म संभलपुर में हुआ था, बचपन में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। वो सेमी क्लासिकल, रोमांटिक और आइटम नंबर भी गाती थीं। वहीं अगर तपू मिश्रा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो तपू मिश्रा उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन गायकों में से एक थीं। उन्होंने कई फिल्मों के गाने और भजन गाए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म कुला नंदन के गाने गाकर की थी। लेकिन उन्हें 'ना रे ना बाजना बंसी' गाने से पहचान मिली थी। इसके अलावा तपू ने अपनी कई प्राइवेट ऐल्बम भी रिलीज की थीं।
Father’s Day: जाह्नवी कपूर से महेश बाबू तक इन सेलेब्स दी शुभकामनाएं
आलिया भट्ट ने कराया डब्बू रतनानी के लिए बोल्ड फोटोशूट, दिया स्टनिंग पोज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।