Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आखिरकार आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से सगाई कर ली है। रविवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मेघालय के मुख्यमंत्री के संगमा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, आदित्य ठाकरे, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कपिल सिब्बल, राजीव शुक्ला, पी चिदंबरम सहित राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े कई लोग पहुंचे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब राजनीति और अभिनय की दुनिया का यह अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस राजनेताओं को अपना जीवनसाथी बना चुकी हैं।
अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसी साल फरवरी में फहाद अहमद से शादी की। फहाद अहमद भी एक राजनेता हैं और वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इनकी रिसेप्शन पार्टी में राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े कई लोग पहुंचे थे।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ फिल्म ‘वांटेड’ में नजर आई खूबसूरत अभिनेत्री आयशा टाकिया भी एक राजनेता पर अपना दिल हार बैठी हैं। आयशा टाकिया ने साल 2009 में समाजवादी पार्टी के नेता फरहान आजमी से शादी की थी। फरहान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबू आजमी के बेटे हैं। राजनेता के अलावा फरहान एक बिजनेसमैन भी हैं और मुंबई में उनके होटल भी हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करके विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। नवनीत ने कई पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। नवनीत ने साल 2011 में विधायक रवि राणा के साथ शादी की थी। शादी के बाद नवनीत भी राजनीति में आ गई और वह वर्तमान में अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं।
किसी समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक रही राधिका ने साल 2006 में एचडी कुमारस्वामी से शादी की थी। एचडी कुमारस्वामी जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। कुमारस्वामी दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।