Cruise Drugs Case: नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी मामले में लगातार आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसता जा रहा है। मामले में नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज सुबह फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) के घर और ऑफिस में छापेमारी की। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य की पहले ही गिरफ्तारी हुई है।
जारी है कार्रवाई:
NCB की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। हालांकि अभी इस बारे में एनसीबी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि छापेमारी के दौरान उसने क्या जब्त किया है या फिर इसका ड्रग्स कनेक्शन के साथ क्या लेना-देना है।
इम्तियाज खतरी का नाम अचित कुमार की पूछताछ में सामने आया है। अचित कुमार को NCB ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इम्तियाज का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में भी सामने आया था। इम्तियाज ने मराठी फिल्म 'हृद्यांतर' बनाई थी।
कौन हैं इम्तियाज खत्री:
इम्तियाज खत्री बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर में से एक हैं। इम्तियाज पेशे से एक बिल्डर भी है और उनकी INK इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी है। साल 2017 में वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरनेटमेंट नाम की एक कंपनी बनाई गई थी, जो बॉलीवुड में नए कलाकारों को मौका देती है। इसके डायरेक्टर के तौर पर इम्तियाज का नाम है। मुंबई में इम्तियाज की अपनी एक क्रिकेट टीम भी है। वो बॉलीवुड फिल्मों में भी पैसा लगाते हैं।
आर्यन खान को नहीं मिली बेल:
बता दें कि, मुंबई में क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी मामले को लेकर एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। इस केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कई बड़ी हस्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीबी इस मामले में आरोपियों को जमानत देने का विरोध कर चुकी है। इस केस में बीते दिन शुक्रवार को आर्यन खान और अन्य आरोपियों को बेल नहीं मिल सकी। आर्यन खान अब जमानत के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
ये है पूरा मामला:
आपको बता दें कि, मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।