राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। नसीरुद्दीन शाह अपने काम और फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और विवादित बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। इन दिनों वो अपने एक खुलासे को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने खुलासा किया कि, वो ओनोमैटोमेनिया (Onomatomania) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने किया खुलासा:
हाल ही में एक इंटटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि, "मुझे ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी में व्यक्ति किसी खास शब्द या वाक्य को दोहराता रहता है। मैं हर समय ये करता हूं, इसलिए मैं आराम से नहीं रहता।"
उन्होंने आगे कहा कि, मैं कोशिश करने के बाद भी सो नहीं पा रहा हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। ये मेडिकल कंडिशन है। इसे आप डिक्शनरी में चेक कर सकते हैं।"
नसीरुद्दीन शाह ने बताया बीमारी के लक्षण:
नसीरुद्दीन शाह ने इस बीमारी के लक्षण के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, "ओनोमैटोमेनिया एक बीमारी है, जिसमें आप बिना किसी कारण के किसी शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। बस आप इसे सुनना पसंद करते हैं। मैं हर समय यह करता हूं, इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। यहां तक कि, जब मैं सो रहा होता हूं, तब भी मैं ऐसे शब्द बोल रहा होता हूं, जो मुझे पसंद हैं।"
वहीं अगर दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह बीते दिनों अपनी वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' को लेकर सुर्खियों में थे। उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। 'कौन बनेगी शिखरवती' कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने एक राजा का किरदार निभाया है। इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में दीपिका पादुकोण के पिता का रोल प्ले किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।