सुशांत सिंह राजपूत के निधन केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा अब बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों पर कसता जा रहा है। एनसीबी ने हाल ही में 7 लोगों को समन जारी किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत के नाम भी शामिल हैं। एनसीबी की इस कार्रवाई पर पर्वू अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा ने सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि, एनसीबी ने कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेजा है।
नगमा ने ट्वीट कर जताई नाराजगी:
अभिनेत्री नगमा ने सवाल उठाया कि, एनसीबी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को समन क्यों नहीं किया? नगमा का ये भी कहना है कि, कंगना ने खुद स्वीकार किया है कि, वो ड्रग्स लेती थीं। नगमा ने एनसीबी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि, एजेंसी मीडिया के साथ जांच को साझा कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की छवि के साथ खिलवाड़ कर रही है। नगमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
अपने ट्वीट में नगमा ने लिखा, "एनसीबी ने कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेजा है? जिन्होंने ख़ुद ये स्वीकार किया है कि, वो ड्रग्स लेती थीं। अगर वो लोग सिर्फ व्हाट्सऐप चेट के आधार पर किसी अभिनेत्रियों को समन भेज सकते हैं। एजेंसी मीडिया के साथ जांच को शेयर कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की छवि के साथ खिलवाड़ कर रही है।"
कंगना ने किया था ट्वीट:
बता दें कि, अभिनेत्री कंगना रनौत ड्रग्स मामले को लेकर लंबे समय से सेलेब्स पर हमला बोलती आ रही है। एनसीबी के इस कदम के बाद कंगना ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, "आखिरकार पहली बार, बॉलीवुड माफिया दुआ कर रहा है कि, सुशांत को मारा न गया हो। पहली बार उन्हें अपनी क्रूरता, अपनी चुप्पी पर पछतावा हो रहा है। पहली बार वे मना रहे हैं कि काश, वो वक्त को पीछे ले जा सकें।"
आपको बता दें कि, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण की चैट वायरल हो रही थी। 28 अक्टूबर 2017 को दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश (दीपिका की मैनेजर) के बीच हुई बातचीत की चैट वायरल हुई, जिसमें दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।