राज एक्सप्रेस। हमेशा लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी अगली पेशकश लड़की - एंटर द गर्ल ड्रैगन को लेकर उत्साहित होने के साथ ही काफी कॉन्फिडेंट भी हैं। हाल ही में हमारी मुलाकात राम गोपाल वर्मा से हुई और हमने उनसे उनकी फिल्म और उनकी फिल्म की एक्ट्रेस के बारे में काफी बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।
फिल्म का टाइटल लड़की है, इस टाइटल का आपको कैसे आइडिया आया ?
फिल्म की कहानी एक लड़की की है और उसके ही इर्द-गिर्द घूमती है इसलिए मैंने सोचा कि फिल्म का टाइटल लड़की से बेस्ट नहीं हो सकता। इसके अलावा मेरा मानना है कि फिल्म का टाइटल जितना सिंपल हो उतना बढ़िया होता है और टाइटल से ही फिल्म के बारे में भी ऑडियंस को पता चल जाता है। मुझे याद है मैंने जब फिल्म भूत का टाइटल भूत रखा था तो लोगों को लगा था कि ये कैसा टाइटल है लेकिन बाद में लोगों ने जब फिल्म देखी तो लोगों को पता चल गया कि मैंने फिल्म का टाइटल भूत क्यों रखा था।
आपको फिल्म की एक्ट्रेस पूजा भालेकर कैसे मिली ?
मैंने फिल्म में पूजा के रोल के लिए काफी लड़कियों का ऑडीशन लिया था लेकिन मुझे कोई पसंद नहीं आ रहा था। मैं एक दिन अपने दोस्त के वीएफएक्स स्टूडियो में बैठा हुआ था। वहां पर टेक्निकल टीम के किसी रिलेटिव ने बताया कि पुणे में एक लड़की है जो कि मार्शल आर्ट भी जानती है। मैंने तुरंत मेरी प्रोडक्शन टीम को बोला कि उस लड़की से संपर्क करो। मुझे आज भी याद है कि वो मुझसे मिलने अपने फादर के साथ आई थी और जब मैंने उसे देखा तो ही मुझे लग गया था कि मुझे मेरी फिल्म की हीरोइन मिल गई है,क्योंकि उसे पहले से ही मार्शल आर्ट आता था और जिस तरह की इंटेंसिटी मुझे मेरे किरदार के लिए चाहिए थी, उस तरह की इंटेंसिटी पूजा के फेस पर पहले से ही थी।
आपने काफी बड़ा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, लोग कह रहे हैं कि इससे फिल्म की स्टोरी रिवील हो गई है, इस पर क्या कहेंगे?
मैं उन लोगों में से हूं जिसे लगता है कि अगर किसी को किसी भी फिल्म की स्टोरी पता हो तो उसका इंटरेस्ट लेवल कम नहीं होता। अगर मैं आपको अभी किसी फिल्म की स्टोरी बता दूं तो क्या आप दूसरे दिन उस फिल्म को नहीं देखेंगे। मुझे पता है आप जरूर देखेंगे कि चलो देखते हैं कि राम गोपाल वर्मा ने जो बोला था वैसा कुछ है कि नहीं। अब आप टाइटैनिक फिल्म को ही ले लीजिए, उस फिल्म की स्टोरी भी सबको पहले से ही पता थी, लेकिन सबने फिर भी फिल्म देखी।
यह फिल्म पूरी तरह आपके कंधों पर टिकी हुई है, इसको लेकर क्या कहेंगे ?
मुझे ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म मेरे कंधों पर टिकी हुई है। मैंने इस फिल्म को बनाया है शायद इससे भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि दर्शकों को यह फिल्म इसलिए देखनी चाहिए क्योंकि यह इंडिया की पहली फीमेल मार्शल आर्ट्स फिल्म है। फिल्म में आपको जोरदार एक्शन के अलावा एक लव ट्राएंगल लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। फिल्म की हीरोइन ब्रूसली से प्यार करती है और हीरोइन से एक लड़का प्यार करता है। फिर कहानी आगे बढ़ती है और एक समय आता है कि लड़की किसी एक को चुनती है। इसके अलावा आप पहली बार किसी लड़की को गुंडों को धोते हुए भी देखेंगे। इन सब बातों से ही यह फिल्म अलग है इसलिए सभी को देखनी चाहिए। मेरी फिल्म लड़की ब्रूसली की फिल्म एंटर द ड्रैगन को ट्रिब्यूट है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।