म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन Social Media
सेलिब्रिटी

म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का मुंबई के एसएल रहेजा अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। श्रवण को 2 दिन पहले ही गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

Author : Sudha Choubey

म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर नदीम-श्रवण की जोड़ी टूट गई। म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का मुंबई के एसएल रहेजा अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। श्रवण को 2 दिन पहले ही गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। श्रवण के निधन की पुष्टि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर की है। डायबिटिक होने के साथ साथ कोरोना से उनके फेफड़े भी संक्रमित हो चुके थे, जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बता दें कि, श्रवण राठौर के अलावा उनकी पत्नी और म्यूजिक डायरेक्टर बेटे संजीव राठौर भी कोरोना पॉजिटिव हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। श्रवण मुंबई के माहिम के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां गुरुवार 22 अप्रैल की रात 9.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

अनिल शर्मा ने दी जानकारी:

अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "बहुत बहुत दुखद, अभी पता चला कि महान संगीतकार श्रवण कोविड के चलते हमें छोड़कर चले गए हैं। मेरे बहुत खास दोस्त और साथी थे। हमने साथ में 'महाराजा' में साथ काम किया था और उन्होंने हमेशा बहुत अच्छा संगीत दिया। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।"

बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिया संगीत:

आपको बता दें कि, नदीम और श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड की कई फिल्मों में संगीत दे चुकी है। उन्होंने 1990 के दशक में आई फिल्म 'आशिकी' के गाने बनाए थे। इसके भारत में आधिकारिक तौर पर दो करोड़ से ज्यादा कैसेट बिके थे। यह उस समय का सबसे ज्यादा पसंदीदा एल्बम था। इसके बाद नदीम-श्रवण की जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखाl उन्होंने साजन, फूल और कांटे, सड़क, दीवाना, दिल का क्या कसूर, हम हैं राही प्यार के, रंग, दिलवाले, बरसात, राजा हिंदुस्तानी, परदेशी जैसी कई फिल्मों के गाने दिए। श्रवण ने बॉलीवुड के कई गायकों के साथ भी काम किया है।

इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि:

श्रवण का जाना ज़ाहिर है इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा खालीपन माना जा रहा है। म्यूज़िक डायरेक्टर एआर रहमान, प्रीतम, विशाल ददलानी, सिंगर कुमार शानू और श्रेया घोषाल म्यूज़कि कंम्पोज़र को श्रद्धांजलि दी है।

एआर रहमान ने दी श्रद्धांजलि:

एआर रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा है, "हमारी म्यूज़िक कम्यूनिटी और आपके फैंस आपको बहुत मिस करेंगे श्रवण राठौड़ जी। भगवान आपकी आत्म को शांति दे।"

श्रेया घोषाल ने किया ट्वीट:

श्रेया घोषाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "ये सुनकर शॉक्ड हूं कि श्रवण जी अब नहीं रहे। एक बेहद विनम्र इंसान और हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री के के सबसे बेस्ट कंम्पोज़रों में से एक। इस महामारी में एक बड़ा नुकसान। भगवान उनके परिवार को ताकत दे और उनकी आत्म को शांति दे।"

कुमार सानू ने शेयर किया पोस्ट:

कुमार सानू ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रवण राठौड़ की एक फोटो शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा है, "मेरा अजीज़ दोस्त श्रवण जी के बारे में दिल तोड़ने वाली खबर। मेरा पास शब्द नहीं है। भगवान आपके परिवार को शक्ति दे और आपकी आत्म को शांति दे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT