Money Laundering Case: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी थी, मगर ये मामला टल गया। बता दें, पटियाला हाउस कोर्ट ने 12 दिसंबर के लिए टाल दी है।
बता दें कि, जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ आरोप तय करने पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में बहस नहीं हुई। कोर्ट ने 12 दिसंबर के लिए सुनवाई टाल दी है। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन आज अदालत में पेश हुईं थी। बता दें, बीते दिनों अदालत ने जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में नियमित जमानत दे दी थी।
आपको बता दें कि, महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन आज गुरुवार को कोर्ट में पेश हुईं थी। वहीं, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की भी अनुमति मांगी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनवाई के लिए अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज गुरुवार सुबह कोर्ट पहुंची थीं, उनके साथ वकील भी मौजूद रहे। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस का भी नाम आया है। जैकलीन फर्नांडिस पर आरोप है कि, सुकेश चंद्रशेखर से अभिनेत्री ने कार-घर समेत कई अन्य महंगे गिफ्ट लिए हैं।
जमानत पर हैं इस समय जैकलीन:
जानकारी के लिए बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस फिलहाल जमानत पर हैं। पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को 2 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही राशि की श्योरिटी बॉन्ड पर बेल का आदेश जारी किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।