मिथुन चक्रवर्ती ने किया खुलासा Social Media
सेलिब्रिटी

मिथुन चक्रवर्ती ने किया खुलासा- 'स्ट्रगल के दिनों में आता था आत्महत्या का ख्याल'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि, वह तंग आकर एक समय में सुसाइड करने का मन बना चुके थे।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मिथुन चक्रवर्ती की फैन फोलोइंग हर तरफ है और उनका चेहरा और चार्म आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढ़ाव से भरी रही है। मिथुन चक्रवर्ती ने अब खुलासा किया कि, वह तंग आकर एक समय में सुसाइड करने का मन बना चुके थे।

मिथुन चक्रवर्ती ने किया खुलासा:

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि, "मैं आमतौर पर इस बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करता हूं, और किसी खास फेज के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा। स्ट्रगल के उन दिनों के बारे में बात न ही करें तो ठीक है, क्योंकि ये नए कलाकारों को डिमोटिवेट करता है। हर कोई स्ट्रगल्स से गुजरता है, लेकिन मेरा वाला कुछ ज्यादा ही मुश्किल था।"

मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि, "कई बार मैं सोचा करता था कि मैं कभी भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाऊंगा, मैं सुसाइड करने के बारे में सोचने लगा था। यहां तक कि, मैं कई कारणों से कोलकाता से वापस भी नहीं आ सका। लेकिन मेरी सलाह यही है कि कभी भी बिना लड़े अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।"

स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कही यह बात:

वहीं, मिथुन चक्रवर्ती ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं एक बॉर्न फाइटर था और मुझे हारना नहीं आता था और आज देखिए कि मैं कहां खड़ा हूं।"

आपको बता दें कि, मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में मिथुन चक्रवर्ती का काम बहुत पसंद किया गया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। फिल्म की कहानी कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का सच दिखाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT