मिलिंद सोमन ने कराया CT Scan, तस्वीर शेयर कर बताई वजह Social Media
सेलिब्रिटी

मिलिंद सोमन ने कराया CT Scan, तस्वीर शेयर कर बताई वजह

बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह CT Scan करने वाली मशीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं। मिलिंद सोमन लोगों के फिटनेस आइकन हैं। 55 साल की उम्र में भी मिलिंद 25 साल के लड़कों को फिटनेस में मात दे सकते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह CT Scan करने वाली मशीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मिलिंद की यह तस्वीर देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं।

मिलिंद सोमन ने शेयर किया तस्वीर:

मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपनी वर्क आउट वीडियोज और अपनी फोटोज पोस्ट करते हैं। इस बार एक्टर ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन्हें लेकर थोड़े परेशान हो गए हैं। बता दें, सामने आई इस तस्वीर में मिलिंद CT Scan करने वाली मशीन पर बैठे हुए नजर आ रहें हैं। हालांकि लोगों की बढ़ती चिंता को देखते हुए अब मिलिंद सोमन ने खुद ही इस तस्वीर का राज खोल दिया है।

एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताई वजह:

बता दें कि, अभिनेता मिलिंद सोमन सिर्फ रूटीन चैकअप के लिए गए थे और बिल्कुल ठीक हैं। मिलिंद सोमन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बेंगलुरु में सीटी स्कैन कराया है, जिसमें ब्लॉकेज वगैरह सब चैक किया गया है। सबकुछ नॉर्मल है। रेगुलर चैकअप जरूरी है, लेकिन चेकअप के बीच आप क्या है, वह ज्यादा जरूर है।"

मिलिंद सोमन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "खाने, एक्सरसाइज, नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट की अच्छी आदतों से आपके किसी भी तरह के चेकअप में आपके शरीर के सभी फंक्शन्स नॉर्मल ही आते हैं। चाहे आप किसी भी उम्र मे हों।" पोस्ट का कैप्शन देखने के बाद अब फैंस की जान में जान आई।

आपको बता दें कि, मिलिंद सोमन फिटनेस गोल्स के काफी मशहूर हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले अभिनेता मिलिंद सोमन ने मुंबई के शिवाजी पार्क से गुजरात के सरदार सरोवर बांध के पास मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 420 किमी तक दौड़ पूरी लगाई थी। इसमें उन्हें 8 दिनों का वक्त लगा, इस सफर की एक वीडियो भी मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT