कोरोना से दो रिश्तेदारों की मौत पर भड़कीं मीरा चोपड़ा Social Media
सेलिब्रिटी

कोरोना से दो रिश्तेदारों की मौत पर भड़कीं मीरा चोपड़ा, सरकार पर जताई नाराजगी

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के दो रिश्तेदारों का कोरोना से निधन हो गया। जिसके बाद मीरा चोपड़ा ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया है।

Author : Sudha Choubey

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। मनोरंजन जगत से भी अब तक कई सेलेब इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारे हैं जो कोरोना वायरस से अपनों को खो चुके हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री मीरा चोपड़ा का भी नाम शामिल है। बीते 10 दिनों के अंदर मीरा चोपड़ा ने अपने परिवार के दो सदस्यों को कोरोना वायरस की वजह से खो दिया है। ऐसे में उन्हें इसको लेकर काफी निराशा और गुस्सा है। मीरा चोपड़ा इससे बेहद दुखी होने के साथ ही व्यवस्था से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि, उनके परिवार के लोगों को कोरोना वायरस ने नहीं बल्कि देश की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने मारा है।

मीरा चोपड़ा ने कही यह बात:

मीरा चोपड़ा ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए और नाराजगी जाहिर की। मीरा कहती हैं, "कोविड 19 की वजह से मैंने दो करीबी कजिन को नहीं खोए बल्कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं जिम्मेदार हैं। मेरे पहले कजिन को करीब दो दिन तक बंगलुरू में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया था। दोनों की उम्र 40 साल के आस-पास थी।"

मीरा चोपड़ा ने आगे कहा, "यह काफी दुखद है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। मैं लगातार डर के साथ हूं कि अब आगे क्या होगा।" फिल्म 'सेक्शन 375' की अभिनेत्री कहती हैं, "हर एक जिंदगी बस खत्म होती दिख रही है। आप अपनी क्षमता के साथ हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन आप फिर भी उन्हें खो देते हैं।"

मीरा चोपड़ा ने सरकार पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "पहली बार मुझे इतना गुस्सा आ रहा है, क्योंकि मुझे लग रहा है कि हमारा देश गड्ढे में चला गया है। हमें ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड का इंतजाम करना था। सरकार को यह काम हमारे लिए करना चाहिए था लेकिन वह अपने ही लोगों की जान बचाने में असफल रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT