Manoj Bajpayee Files Defamation Case Against KRK in Indore Social Media
सेलिब्रिटी

मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ इंदौर में दर्ज कराया मानहानि का केस, क्या है मामला

अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले केआरके (KRK) एक बार फिर चर्चा में हैं। मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके (KRK) अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले केआरके एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उनके खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

मनोज ने दर्ज करवाया है बयान:

मनोज बाजपेयी ने इंदौर आकर जज के सामने अपना बयान भी दर्ज करा दिया हैं। उनकी ओर से जिला न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के सामने एक ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज की गई है और इसमें भारतीय दंड विधान की धारा 500 के तहत मानहानि का अपराध दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, 26 जुलाई को केआरके ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए थे, जिसमें मनोज बाजपेयी की सभी वेब सीरिज़ को सॉफ्ट पॉर्न बताया था और वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को नहीं देखने का अनुरोध किया था। वहीं मनोज को 'चरसी, गंजेड़ी' कहकर संबोधित किया था।

एक्टर के वकील का कहना:

एक्टर के वकील का कहना है कि, केआरक के बयान से एक्टर की छवि खराब हो रही है। यही कारण है कि, इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था और इससे एक्टर की छवि अपने फैंस के सामने खराब हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर में मंगलवार को शिकायत के सिलसिले में खुद मनोज बायपेयी कोर्ट के सामने पेश हुए और अपना बयान भी दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि, केआरके ने 'द फैमिली मैन 2' पर न सिर्फ पोर्न को बढ़ावा देने वाली सीरीज ठहराया था, बल्कि 26 जुलाई को किये गये एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को 'गंजेडी' कलाकार भी ठहराया था। अब इस मामले पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी। बता दें, इससे पहले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पहले भी कई फिल्मी हस्तियों के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT