फिल्म 'लूडो' फेम रोहित सराफ हुए कोरोना पॉजिटिव Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

फिल्म 'लूडो' फेम रोहित सराफ हुए कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मनोरंजन जगत में कुछ दिनों में कोरोना की चपेट में कई सितारे आए हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता रोहित सराफ का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह आइसोलेशन में हैं।

Author : Sudha Choubey

मनोरंजन जगत में कुछ दिनों में कोरोना की चपेट में कई सितारे आए हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता रोहित सराफ का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह आइसोलेशन में हैं। रोहित सराफ ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। रोहित सराफ निर्देशक अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'लूडो' में नजर आ चुके हैं।

रोहित सराफ ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेता रोहित सराफ का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। रोहित सराफ ने इस बात की जानकारी दी कि, कोरोना 19 महामारी के दौरान उन्होंने सभी प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखा था। रोहित सराफ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हमेशा मास्क पहन कर रखें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। अपने हाथ धोते रहे नहीं तो सैनिटाइज करते रहे। आपकी शूटिंग नहीं चल रही है तो घर पर रहें।"

सावधानियां बरतने के बाद भी आए पॉजिटिव:

रोहित सराफ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "मैंने सारी सावधानियां बरती थीं। इसके बाद भी मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह वायरस अभी भी हम सभी के बीच है। कृप्या एक मिनट के लिए भी ढिलाई न बरतें। मैं कुछ दिनों से आइसोलेशन में हूं, मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इसे हल्के में ना लें। कृप्या अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहे।"

सभी से की ये रिक्वेस्ट:

रोहित सराफ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "जब तक कि बहुत जरूरी ना हो, घर से बाहर न जाएं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि आप अलर्ट रहें। खुद अपनी सुरक्षा करें और साथ ही साथ दूसरे लोग भी संक्रमित न हों, इसका ध्यान रखें। मैं अपना ध्यान रख रहा हूं, 7 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं। वे सभी अपना टेस्ट करा लें।"

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना:

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस एक बार फिर बड़ी तेजी से देशभर में पांव पसार रहा है। ऐसे में सभी से कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है। महाराष्ट्र में बीते कुछ हफ्ते में कोविड 19 के केस में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, इसका असर बॉलीवुड पर भी दिखा है। कई अन्य सितारे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता-फिल्ममेकर सतीश कौशिक हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह दो दिन घर पर क्वारंटीन रहे थे। वहीं बुधवार को आमिर खान की टीम ने जानकारी दी कि, अभिनेता कोरोना की चपेट में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT