बेटे के आरोपों पर कुमार सानू ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात Social Media
सेलिब्रिटी

बेटे के आरोपों पर कुमार सानू ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

'बिग बॉस 14' से इविक्‍शन के बाद वह अपने पर्सनल रिश्ते के चलते चर्चा में बने हुए हैं। जान कुमार सानू के आरोपों पर उनके पिता कुमार सानू ने जवाब दिया है।

Author : Sudha Choubey

कलर्स का पॉपुलर का रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का सफर सिंगर जान कुमार सानू के लिए कुछ खास नहीं रहा। जान कुमार पिछले हफ्ते घर से बाहर हो गए हैं। शो से इविक्‍शन के बाद वह अपने पर्सनल रिश्ते के चलते चर्चा में बने हुए हैं। जान कुमार सानू ने शो से बाहर आते ही अपने पिता कुमार सानू पर निशाना साधा। जान ने कहा कि, उनके पिता ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाया, जबकि उन्‍हें इसका कोई अध‍िकार नहीं है। ऐसा इसलिए कि एक पिता के तौर पर कुमार सानू ने कभी उनकी या उनके भाइयों और मां की जिम्‍मेदारी नहीं उठाई। अब इस पूरे मामले पर कुमार सानू ने भी जवाब दिया।

कुमार सानू ने कही यह बात:

परवरिश के लेकर खड़े हुए इस बवाल पर कुमार सानू ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, लोगों को वो वीडियो एक बार फिर से देखना चाहिए। 'बॉलीवुड लाइफ' से बातचीत में कुमार सानू ने कहा कि, मैंने उसको नालायक नहीं बोला था, मैंने ये कहा कि, नालायक बातें नहीं करनी चाहिए। सिंगर ने कहा कि, दूसरी बात कि, महाराष्‍ट्र में रह रहे हैं, तो मराठी और महाराष्‍ट्र का सम्‍मान करना चाहिए और यह सीख उसे देनी चाहिए थी। अब जब वह कह रहा है कि, उसके पिता ने उसके लिए कुछ नहीं किया तो मुझे दुख पहुंचा है।

सिंगर कुमार सानू ने बातचीत में कहा कि, वह बहुत छोटा था, इसलिए उसे पता नहीं कि, जब 2001 में मेरा तलाक हुआ था, तब मैंने उसकी मां की मांगी हुई हर चीज दी थी। उसने कोर्ट के जरिए जो भी चाहा वह दिया, यहां तक कि, मेरा बंगला आशिकी भी। मेरा बेटा मुझसे मिलता रहता था, लेकिन अब वह चाहेगा भी तब भी उससे नहीं मिलूंगा।

अपने बेटे के साथ रिश्तों पर बात करते हुए कुमार सानू ने कहा कि, "जब उसने मुझसे कहा कि, बाबा हमको शो में लो, तो हमने उसे शो में लिया। उसने कहा बाबा हमको थोड़ा म्यूजिक डायरेक्टर से प्रोड्यूसर से मिला दो तो मैं उसे महेश भट्‌ट रमेश तौरानी और बाकी कई लोगों के पास ले गया, जिन्हें मैं लम्बे समय से जानता था। अब यदि वे लोग उसे काम दें या न दें यह उनके ऊपर है। यह उसके टैलेंट पर निर्भर है, मैं उसमें कुछ नहीं कहूंगा।"

कोरोना से जूझ रहा था तब कॉल नहीं आया:

अपने दर्द पर बोलते हुए कुमार रुके नहीं, उन्होंने बताया, "आप ही बताओ इतने सब के बाद भी क्या मैंने अपने नाम के सिवा उसे कुछ नहीं दिया। जब वह छोटा था, तो उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं था। ऐसे में यह सब सुनकर बहुत दुखी हूं। इतना ही नहीं जब मुझे कोरोना हुआ था, मुझे उस घर से एक भी कॉल नहीं आया, अभी तक नहीं। जान ने भी अब तक मुझसे कुछ नहीं पूछा। प्यार एक तरफा नहीं होता और ताली एक हाथ से नहीं बजती।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT