राज एक्सप्रेस। हाल ही में हमने भारत के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को खोया है। केके का जन्म 23 अगस्त 1963 को दिल्ली में हुआ था। बिना किसी ट्रेनिंग के सिंगर बने केके ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए है। केके एक साधारण मिडिल क्लास मलयाली फैमिली से ताल्लुक रखते थे और उन्हें गानों का शौक उनकी माँ से विरासत में मिला। उनकी माँ घर पर मलयाली गाने गाया करती थीं, जिन्हें उनके पिता रिकॉर्ड करते थे। केके ने अपना पहला गाना फिल्म माचिस के लिए ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाया था। यह गाना गुलज़ार ने लिखा था और खास बात यह है कि केके का आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने’ भी गुलजार ने ही लिखा है। हालांकि फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा का यह गाना उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद रिलीज हुआ।
दिल्ली में हुई केके की शिक्षा :
न केवल केके का जन्म दिल्ली में हुआ, बल्कि उन्होंने अपनी शिक्षा भी दिल्ली में ही पूरी की। उन्होंने सेंट मैरी स्कूल से अपनी आरंभिक शिक्षा पूरी की वहीं ग्रेजुएशन दिल्ली के किरोड़िमल कॉलेज से कॉमर्स विषय में पूरा किया। उन्हें बॉलीवुड में मील का पत्थर मानी जाने वाली फिल्म शोले के गाने बहुत पसंद थे खासतौर से ‘मेहबूबा मेहबूबा’। हालांकि केके को असली पहचान ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’ से मिली।
पहला प्यार, शादी और नौकरी :
केके ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वे वुमन मैन हैं। उनकी पत्नी ज्योति स्कूल में उनके साथ पढ़ती थीं, वे उन्हें स्कूल के टाइम से ही चाहते थे। अपनी सच्ची मोहब्बत ज्योति से केके ने 1991 में शादी कर ली। ज्योति से शादी करने के लिए वे खुद को अपने पैरों पर खड़ा देखना चाहते थे, इसलिए अपने पैशन सिंगिंग को नजरअंदाज कर उन्होंने सेल्समैन की नौकरी की। इसके बाद 1994 उन्होंने एक होटल में भी नौकरी की। हालांकि द कपिल शर्मा शो में उन्होंने बताया था कि इस दौरान वो दिल्ली के बार्स और रेस्टोरेंट्स में भी सिंगिंग परफॉर्मेंस दिया करते थे। मशहूर सिंगर हरिहरन ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में केके की परफॉर्मेंस देखने के बाद उनसे मुंबई आकर बॉलीवुड में हाथ आजमाने के लिए कहा था।
बॉलीवुड में गाना गाने से पहले गाते थे विज्ञापनों की जिंगल्स :
बॉलीवुड में गाना गाने से पहले केके ने बहुत स्ट्रगल किया था। अपने शुरुआती करियर में उन्होंने 12 अलग-अलग भाषाओं में विज्ञापनों के लिए 3500 से ज्यादा जिंगल्स गाए थे। केके हिन्दी सहित तमिल, तेलुगू, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया भाषा में भी कई गाने गा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।