राज एक्सप्रेस। भारत में बीते सालों के दौरान ही कोरोना का आंकड़ा करोड़ों को छू चुका है। पिछले साल से देश में कोरोना का आंकड़ा अब काफी कम हो गया है, लेकिन अब भी इस महामारी का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, कोरोना की वैक्सीन के चलते अब देश में बड़ी राहत हो चुकी है। कोरोना का हाल ऐसा है वो किसी को देख कर नहीं होता। यह किसी बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता या किसी भी बड़ी हस्ती को भी अपनी चपेट में ले लेता है। अब तक बॉलीवुड के कई स्टार इसकी गिरफ्त में आचुके हैं। वहीं, अब 'किरण खैर' (Kiran kher) के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
'किरण खैर' हुई कोरोना संक्रमित :
अब भले ही कोरोना का प्रकोप काफी कम हो चुका है, लेकिन अब भी कोरोना लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। क्योंकि, अब भी देश से कोरोना के मामले सामने आरहे हैं। यदि आज ही कोरोना के मामलों की बात करें तो, देशभर से आज मंगलवार को 699 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP नेत्री किरण खेर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा कि,
"मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वे कृपया अपना टेस्ट कराएं।"किरण खेर, बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP नेत्री
ब्लड कैंसर से भी पीड़ित रह चुकी किरण खेर :
जानकारी के लिए बता दें, साल 2021 में किरण खेर के मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से भी संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। हालांकि, उन्होंने इस गंभीर बीमारी को मात देते हुए ब्लड कैंसर से जीत हासिल कर ली थी। वह फिर से मनोरंजन की दुनिया में टेलीविजन शो में नज़र आती रहती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।