करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी, कुंभ के शाही स्नान पर किया था ट्वीट

हाल ही में कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार में नागा बाबा का स्नान देख एक्टर करण वाही ने पोस्ट शेयर की। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Author : Sudha Choubey

टीवी के जाने-माने अभिनेता करण वाही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर बाते शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने कुंभ मेले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर एक पोस्ट साझा करने के बाद टीवी अभिनेता करण वाही को नफरत भरे संदेश और मौत की धमकी मिल रही है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

करण वाही ने नागा साधुओं को लेकर किया था पोस्ट:

दरअसल, करण वाही ने हाल ही में कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में हर की पौड़ी पर शाही स्नान के लिए नागा साधुओं के साथ इकट्ठा होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। करण वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, "क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं है? जैसे कि गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?"

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी

करण को ट्रोल कर रहें हैं फैन्स:

करण वाही की यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आई और अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। नागा बाबा पर पोस्ट लिखना करण वाही को महंगा साबित हो रहा है। उन पर लोग निशाना साध रहे हैं। कुछ लोगों ने बेहद गंदे और धमकी भरे मैसेज भेजे, जिनके स्क्रीनशॉट एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। कई यूजर्स ने करण वाही पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी
करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी

करण ने पोस्ट शेयर कर कही यह बात:

करण वाही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "तो मुझे गालियों और नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं। जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। वाह भारत के लोग। अगर एक हिंदू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना है, तब फिर आपमें से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरूरत है कि आखिर हिंदू होना क्या है।"

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि, हरिद्वार में चल रहे शाही कुंभ मेले में कोरोना वायरस का कहर टूटा है। वहां 102 तीर्थयात्रियों के अलावा 20 साधु कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। महाकुंभ मेले में शिरकत कर रहे धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख न तो कोविड टेस्ट करवाने को राजी हुए और न ही मॉस्क पहनने को। इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT