राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बनी रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किसी न किसी पर निशाना साधती रहती हैं। बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर तीखा कॉमेंट करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आलिया की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि, यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होगी, क्योंकि इसमें लीड रोल के लिए गलत व्यक्ति को कास्ट किया गया है।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए लिखा है, "इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ जलकर राख हो जाएंगे… एक पापा (फिल्म माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करते हैं) के लिए क्योंकि पापा साबित करना चाहते हैं कि, रोमकॉम बिम्बो अभिनय कर सकती है।"
फिल्म की सबसे बड़ी कमी है गलत कास्टिंग:
कंगना ने कहा, "फिल्म की सबसे बड़ी कमी गलत कास्टिंग है… ये नहीं सुधरेंगे। कोई ताज्जुब नहीं है कि, सिनेमाघर साउथ और हॉलिवुड की फिल्मों की तरफ जा रहे हैं...बॉलीवुड की नियति तब तक कयामत में है, जब तक फिल्म माफियों के पास पूरी शक्ति है।"
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "बॉलीवुड माफिया डैडी पापा, जिन्होंने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री में वर्क कल्चर को बर्बाद कर दिया है। कई बड़े डायरेक्टर्स को भावनात्मक रूप से कंट्रोल किया और अपने प्रोडक्ट्स को उनकी सिनेमाई प्रतिभा पर थोपा है। इस रिलीज के तुरंत बाद एक और उदाहरण सामने होगा... लोगों को उनका मनोरंजन करना बंद करने की जरूरत है, इस शुक्रवार की रिलीज में एक बड़ा हीरो और सबसे बड़ा निर्देशक भी उनके जोड़तोड़ के शिकार हैं..."
बता दें कि, इस शुक्रवार को रिलीज हो रही आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के एक चैप्टर पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट कमाठीपुरा की गंगूबाई कोठेवाली का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।