सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। अब सुशांत केस की जांच-पड़ताल सीबीआई करेगी। एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस केस में शुरुआत से सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया तो इससे एक्ट्रेस काफी खुश हैं। कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ करते हुए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के अलावा नेपोटिज्म पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए वह कई बॉलीवुड कलाकारों पर भी निशाना साधती रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्होंने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए डिप्रेशन के नाम पर धंधा चलाने का आरोप लगाया है।
ट्वीट कर कही यह बात:
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी। #CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice." अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने खुद से जुड़ी एक खबर का फोटो भी शेयर किया। जिसमें उनके हवाले से लिखा गया था, "उन्होंने उसे शराबी, ड्रग एडिक्ट, रेपिस्ट और मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति बताते हुए खारिज करने की कोशिश की। लेकिन आज देखो सामूहिक चेतना के कारण वो भारत में और हर जगह उसका स्तर ईश्वरीय हो गया है।"
डिप्रेशन पर बोलती आ रहीं है दीपिका:
गौरतलब है कि, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण डिप्रेशन को लेकर काफी समय से बात करती आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी वो डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाती रहती हैं। जून महीने में सुशांत की डेथ के कुछ दिन बाद दीपिका ने लिखा था, "मेरे पीछे दोहराओ, आप डिप्रेशन से भाग नहीं सकते।"
आपको बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और जांच सीबीआई से करवाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज कर दिया है। रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि, उनके खिलाफ पटना में चल रहे मामले को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए और सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस से करवाई जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।