बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी बाते शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि, बीती रात उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अकाउंट हैक होने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम को फोन किया, जिसके बाद उन्हें उनका अकाउंट वापस मिला है। एक्ट्रेस का मानना है कि, उन्होंने तालिबानियों के खिलाफ पोस्ट किया था, जिस वजह से उनका अकाउंट हैक किया गया है।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "बीती रात मुझे इंस्टाग्राम से कई अलर्ट आए कि, किसी ने चाइना में मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश की है, जिसके बाद आज सुबह मैंने देखा कि तालिबान के खिलाफ मैंने जितने भी स्टोरी शेयर की थी वो सब गायब हो चुकी थीं। मेरा अकाउंट भी बंद हो गया था।"
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "इस पूरी घटना को देखने के बाद मैंने इंस्टाग्राम से जुड़े लोगों को फोन किया, जिसके बाद कहीं जाकर मुझे इसका एक्सेस मिला। लेकिन जैसे ही मैं कुछ भी लिखने की कोशिश करती हूं, अकाउंट से लॉग आउट हो जा रही हूं। इस स्टोरी को मैंने अपनी बहन के फोन की मदद से लिखा है। मेरी बहन के फोन में भी मेरा अकाउंट खुला हुआ है। ये एके बड़ा अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र रचा जा रहा है।"
विवादित ट्वीट के बाद सस्पेंड हुआ ट्विटर अकाउंट:
बता दें कि, कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से अधिक अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर बात करने से बिलकुल नहीं कतराती हैं। बता दें, इंस्टाग्राम से पहले कंगना ट्विटर पर काफी सक्रिय थीं। लेकिन अक्सर वो किसी न किसी पर निशाना साधते नजर आती थीं। कंगना के एक विवादित ट्वीट के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।
कगंना रनौत की आने वाली फिल्में:
वहीं अगर कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो कंगना फिल्म 'धाकड़' के अलावा कंगना रनौत जे.जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में दिखाई देंगी। एएल विजय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल तेलुगू में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा कंगना 'तेजस' और 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा' में भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आने वाली हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।