राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसकी जानकारी कंगना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि, किस तरह से इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना बहाया। साथ ही अपनी सारी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी है।
कंगना रनौत ने किया खुलासा:
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किये है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, "मैंने आज एक्टर के रूप में अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग को खत्म किया है। मेरी जिंदगी का एक सबसे ज्यादा गौरवशाली दिन खत्म हुआ है। आपको ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पूरा कर लिया, लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है।"
कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "मेरी प्रॉपर्टी गिरवी रखने से लेकर फिल्म की शूटिंग के फर्स्ट शेड्यूल में ही डेंगू हो जाने और कम प्लैटरेट्स में भी शूटिंग करने तक, मेरे कैरेक्टर को जज किया गया... मैं सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करती रही हूं, लेकिन मैंने इस बारे में कभी लोगों को नहीं बताया, क्योंकि मैं उन लोगों को अपने दर्द के बारे में कभी नहीं बताना चाहती थी जो मेरे दर्द को एंजॉय करते हैं।"
ये हैं फिल्म के स्टार कास्ट:
वहीं, अगर फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाले किरदारों की बात करें, तो फिल्म में कंगना के अलावा, अनुपम खेर, मिलिंद सुमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयश तलपड़े भी मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म का डायरेक्शन कंगना ही कर रही हैं। इतना ही नहीं कंगना इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका' तले बना रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।