KRK ने अब विद्या बालन से लिया पंगा, Sherni को बताया 'छोटी फिल्म' Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

KRK ने अब विद्या बालन से लिया पंगा, Sherni को बताया 'छोटी फिल्म'

फिल्म क्रिटिक KRK ने हाल ही में विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म Sherni को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए। उन्होंने 'शेरनी' को छोटी फिल्म बताया है।

Author : Sudha Choubey

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने बयान के चलते चर्चा में बने रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, मीका सिंह के बाद अब केआरके ने अभिनेत्री विद्या बालन से पंगा ले लिया है। केआरके ने विद्या की फिल्म शेरनी को बेकार और एक 'छोटी फिल्म' बताया है।

कमाल राशिद खान (KRK) ने कही यह बात:

कमाल आर खान ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'शेरनी' को छोटी फिल्म बताया है। केआरके ने कहा कि, उनके प्रशंसक पूछ रहे हैं कि, उन्होंने 'शेरनी' फिल्म का रिव्यू क्यों नहीं किया। इसपर उन्होंने कहा कि, यह एक छोटी फिल्म है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, "कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि, शेरनी का रिव्यू कहां है, तो कृपया ध्यान दें, मैं इस प्रकार की छोटी फिल्में नहीं देखता। न हीं रिव्यू करता हूं और न ही उनके बारे में बात करूंगा, क्योंकि मैं #ThebrandKRK दुनिया का नंबर 1 आलोचक #DrKRK हूं।"

ट्वीट कर ट्रोल हुए KRK:

कमाल आर खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस कमाल को इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल कर रहें हैं। अब विद्या बालन के फैंस उनके कमेंट से ज्यादा खुश नहीं नजर आ रहे हैं। यूजर ने लिखा है कि, "प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन नहीं होगा भाई इसके पास, इसे कोई टेलीग्राम का लिंक दे बिक्री भिखारी को।"

सलमान की फिल्म को कहा घटिया:

बता दें कि, कमाल राशिद खान (KRK) हाल ही में खबरों में आए हैं, क्योंकि उन्होंने सलमान खान के फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' का रिव्यू किया था। इसके बाद सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया है। दरअसल, कमाल आर खान ने सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' को घटिया फिल्म करार दिया है।

वहीं सलमान की लीगल टीम ने एक बयान जारी करते हुए इस दावे को गलत बताया था। टीम का कहना था कि, KRK के खिलाफ यह केस इसलिए किया है, क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के उन्हें भ्रष्ट बताया है और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT