स्वर्ण मंदिर पहुंचे Jr NTR, रामचरण और राजामौली Social Media
सेलिब्रिटी

'RRR' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे Jr NTR, रामचरण और राजामौली

जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में पूरी टीम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत फिल्म 'आरआरआर' (RRR) इन दिनों चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म इसी महीने 25 मार्च रिलीज होने वाली है। पूरी टीम इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में टीम फिल्म को प्रमोट करने के लिए पंजाब पहुंचे हैं।

'आरआरआर' के प्रमोशन के अमृतसर पहुंची टीम:

फिल्म 'आरआरआर' के प्रमोशन के लिए जूनियर एनटीआर, राम चरण और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे हैं। फिल्म का प्रमोशन करने से पहले उन्होंने अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली इस दौरान सफेद और क्रीम कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आए। तीनों के ही कुर्ते पर आरआरआर प्रिंट था।

'RRR' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे Jr NTR, रामचरण और राजामौली

बता दें कि, जैसे ही स्वर्ण मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद जूनियर एनटीआर, राम चरण और एसएस राजामौली जब बाहर निकले, तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया। इन तीनों हस्तियों को देखने के लिए स्वर्ण मंदिर में भारी हुजूम इकट्ठा हो गया था। हालांकि, सुरक्षा घेरे में चल रहे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और राम चरण के पास किसी को आने नहीं दिया।

इससे पहले बेंगलुरु, हैदराबाद निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण संग 'आरआरआर' की पैन इंडिया कास्ट ने बड़ोदरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और इसके साथ ही यह भारत के ऐतिहासिक स्मारक का दौरा करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं अगर फिल्म में नजर आने वाले स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट समेत कई कलाकार नज़र आएंगे। डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित, आरआरआर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है। 'आरआरआर' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन और आलिया भट्ट इस फिल्म के जरिए तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों पहली बार किसी साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT