राजवीर देओल जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं।
फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कोई आउटसाइडर हो या फिर स्टार सन, सभी को आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
राज एक्सप्रेस। सुपरस्टार सनी देओल के बेटे राजवीर देओल जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म दोनों से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं जो कि 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों राजवीर देओल से हमारी मुलाकात हुई और इस मुलाकात के दौरान हमने राजवीर देओल से काफी सवालात किए। पेश हैं हमारे द्वारा किए गए सवालात के दौरान राजवीर देओल द्वारा दिए गए जवाब के प्रमुख अंश।
आपको यह फिल्म कैसे मिली ?
मुझे जब पता चला कि सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या एक फिल्म बना रहे हैं तो मैं उनसे जाकर तुरंत मिला और फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी जो कि मुझे काफी अच्छी लगी। फिल्म में मेरा जो किरदार था, वो मेरी पर्सनेलिटी से काफी मिलता जुलता था। फिर भी अवनीश ने मेरा ऑडिशन लिया और थ्री राउंड ऑडिशन के बाद मुझे जब दो हफ्ते बाद कॉल आई कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं तो मुझे काफी खुशी हुई कि चलो फाइनली मुझे फिल्म मिल गई।
इंटरनेट पर लोग अक्सर स्टार सन को लेकर बात करते हैं कि उन्हें बॉलीवुड में जल्दी ब्रेक मिल जाता है, इस बारे में क्या कहेंगे ?
मेरी सोच इस बात पर थोड़ी अलग है क्योंकि मुझे लगता है कि हमें जल्दी ब्रेक नहीं मिलता है। हां, इतना जरूर कहूंगा कि मुझसे या फिर किसी और स्टार सन से डायरेक्टर आसानी से मिल लेते हैं, वो भी इसलिए क्योंकि वो सभी स्टार सन के माता-पिता की रिस्पेक्ट करते हैं। मैं भी इस फिल्म के मिलने से पहले कई सारे डायरेक्टर से मिल चुका हूं और वो सभी भी मुझसे इसलिए मिले क्योंकि वो सभी मेरे फादर की रिस्पेक्ट करते हैं। बाकी कोई आउटसाइडर हो या फिर स्टार सन, सभी को आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
फादर सनी देओल के साथ लोग आपका कंपेरिजन कर रहे हैं, इस कंपेरिजन का कितना प्रेशर फील करते हैं?
मुझे लगता है कि लोगों का मेरा, मेरे फादर के साथ कंपेरिजन करना गलत नहीं है और उन्हें हक है कंपेरिजन करने का। मेरे फादर की अपनी एक अलग जर्नी रही है और मेरी एक अलग जर्नी होगी लेकिन फिर भी लोग कंपेरिजन करेंगे ही और मैं उन्हें रोक भी नहीं सकता क्योंकि मुझे पता है कि इस कंपेरिजन के बारे में मैं ज्यादा सोचूंगा तो पागल हो जाऊंगा।
फिल्म में ऐसा कोई सीन था, जिसे शूट करने में आपको काफी परेशानी हुई हो ?
फिल्म में मेरे बहुत बड़े-बड़े डायलॉग हैं और काफी मोनो लॉग भी हैं लेकिन फिर भी मैंने सभी सीन आसानी से शूट कर लिए। आप विश्वास नहीं करेंगे कि फिल्म में एक छोटा सा सीन था, जिसे मैं नहीं कर पा रहा था और वो सीन करने में मैंने काफी टेक भी लिए। सीन सिर्फ इतना था कि मुझे मेरी मां के पास जाना है और उन्हें मां कहना है। मैंने इस सीन के लिए काफी टेक लिए थे और उस वक्त मुझे अहसास हुआ कि कोई भी सीन कठिन और आसान नहीं होता है और कोई भी सीन छोटा हो या बड़ा हो वो आपको कठिन भी लग सकता है और आसान भी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।