15 जनवरी, 2024 को अपने प्रीमियर के बाद से इस शो ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी है।
शेफाली जरीवाला ने शो में अपने स्टंट खुद किए हैं।
शो में विभव रॉय और नाकिया हाजी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
राज एक्सप्रेस। स्टार भारत पर हाल ही में लॉन्च हुए वेडिंग फैंटेसी थ्रिलर शो 'शैतानी रस्में' में कपालिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने शो में अपने स्टंट खुद किए हैं। शेफाली से हुई खास बातचीत में शेफाली ने 'शैतानी रस्में' शो में अपने किरदार और इस शो से जुड़ी कई मुख्य बातों को लेकर बातचीत की।
शेफाली ज़रीवाला ने 'शैतानी रस्में' शो द्वारा पेश की जाने वाली अनूठी चुनौतियों के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "इस शो के सेट पर हर दिन मुझे बहुत रोमांचक महसूस होता है। यह हमारे लिए एक सामान्य शूटिंग नहीं होती है। इस दौरान मैं कई अनोखे स्टंट करने में व्यस्त होती हूं, जहां कभी मैं पेड़ पर चढ़ती हूं तो कभी किसी दीवार पर और यह मेरे लिए बहुत मजेदार अनुभव होता है। मैं अपने स्टंट खुद करना पसंद करती हूं क्योंकि यह मेरे जज़्बे को बढ़ाने में मेरी मदद करता है और यह भरोसा देता है कि मैंने उस सीन को सही तरीके से निभाया है। ऐसा करने से मुझे किरदार की परतों को खोलने और इसे सीखने में और मदद मिलती है। शो के हर सीन में कई स्पेशल इफेक्ट्स और स्टंट की जरुरत है जो हमें इसके शुरूआती एपिसोड में देखने को मिली है। मैं आपको यह सुनिश्चित करती हूं कि शो में आगे दर्शकों को बहुत कुछ रोचक देखने को मिलेगा जो आपको आपकी सीट से बांधे रखेगा।"
शो में विभव रॉय और नाकिया हाजी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 15 जनवरी, 2024 को अपने प्रीमियर के बाद से इस शो ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी है। वर्तमान कहानी में, दर्शक निक्की (नाकिया हाजी द्वारा अभिनीत किरदार) को भूरनगढ़ से प्रस्थान करने की इच्छा व्यक्त करते हुए देखती है क्योंकि पीयूष (विभव रॉय द्वारा अभिनीत किरदार) के साथ हवेली में आने के बाद से उसे 'शैतानी रस्में' में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया है। हालाँकि, यह प्रश्न अब भी बना हुआ है कि क्या कपालिका आसानी से निक्की और पीयूष को भूरनगढ़ छोड़ने की अनुमति देगी? जैसे-जैसे शो की कहानी आगे बढ़ती है यह भूरनगढ़ और मालिक से जुड़े कई राज को खोलती है।
बता दें कि शो 'शैतानी रस्में' हर सोमवार से शनिवार रात 10:00 बजे प्रसारित होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।