सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल के बाद अब एक और देओल एक्टर फ़िल्म इंडस्ट्री में आगाज करने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं, ढाई किलो का हाथ रखने वाले माचोमैन एक्टर सनी देओल के बेटे करन देओल की जिनकी पहली फ़िल्म पल पल दिल के पास जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फ़िल्म के ट्रेलर को तो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक चलिए जानते हैं, क्या कहा करन देओल ने पापा सनी देओल के बारे में और अपनी फिल्म के बारे में।
क्या आप बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे ?
एक्टर तो नहीं लेकिन जब मैं चार-पांच साल का था तो मुझे फ़िल्म मेकिंग में काफी इंटरेस्ट था। जब मैं 12 साल का हुआ तो स्कूल से आकर टीवी पर फिल्में देखता था। जब थोड़ा और बड़ा हुआ तो थेटर में मॉर्निंग के शोज देखता था क्योंकि थेटर में फिल्में देखने का एक अलग मजा होता है। जब मैं अठारह साल का हुआ तो मम्मी को जाकर बोला कि मुझे हीरो बनना है तो मम्मी ने कहा कि क्या आप सच में एक्टर बनना चाहते हो। फिर पापा को बोला तो उन्होंने कहा कि अगर तुम हर तरह के क्रिटिसिज्म के लिए तैयार हो तो मैं तुम्हें सपोर्ट करुंगा। उसके बाद यमला पगला दीवाना 2 के दौरान मैं असिस्टेंट था, फिर पापा ने घायल वन्स अगेन डायरेक्ट की और उसके बाद से ही पल पल दिल के पास की स्क्रिप्टिंग पर लग गए। आज फ़िल्म बनकर तैयार है और मैं आपके सामने हूं।
फ़िल्म का पहला सीन शूट करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ?
मेरा पहले दिन शूट करने का एक्सपीरियंस बहुत खराब था। मुझसे कुछ नहीं हो पा रहा था और मुझे लग रहा था कि मैं कहां आ गया हूं? मुझे आज भी याद है कि पहले दिन मैं काफी रोया था लेकिन किसी के सामने नहीं बल्कि कोने में जाकर क्योंकि सेट पर बहुत लोग मौजूद थे। उसके बाद सेट पर मेरे कुछ रिलेटिव भी मौजूद थे, उन्होंने मुझे समझाया कि शुरुआत में ऐसे ही होता है, बाद में सब कुछ ठीक हो जाएगा और वैसा ही हुआ। बाद में मैं अच्छा करने लगा।
आपके पिता आपको एज डायरेक्टर पसंद हैं या फिर एक्टर ?
मेरे पापा मुझे एज एक्टर ज्यादा पसंद हैं। मैं आज भी उन्हें कहता हूं कि वो ज्यादा फिल्में किया करें क्योंकि उन्हें आज भी लोग देखना चाहते हैं। मैं हमेशा उन्हें कहता हूं कि लोग उन्हें एक सॉलिड रोल में देखना चाहते हैं और पहले की तरह उन्हें अब भी सॉलिड और पावरफुल रोल करना चाहिए।
पापा की कौन सी क्वालिटी खुद में मिस करते हैं ?
मुझे लगता है कि पापा की नेवर गिव अप की क्वालिटी मिस करता हूं क्योंकि वो क्वालिटी मेरे अंदर नहीं है। मैं उनकी तरह ज्यादा मेंटली स्ट्रांग नहीं हूं। उन्हें कुछ भी इफ़ेक्ट नहीं करता, वो हमेशा आगे बढ़कर चलते रहते हैं। इसके अलावा वो कभी क्रिटिसिज्म पर भी ध्यान नहीं देते।
सनी देओल के अलावा बॉलीवुड के और कौन से एक्टर्स ने आपको प्रभावित किया है ?
पापा के अलावा अक्षय कुमार और सलमान खान ने मुझे काफी प्रभावित किया है। अक्षय सर और सलमान सर के करियर में एक वक्त ऐसा आया था, जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थी, उस वक्त उन दोनों ने खुद को रिइंवेंट किया क्योंकि खुद को रिइंवेंट करना काफी जरूरी है और आज तक दोनों एक्टर्स लगातार सक्सेसफुल फिल्में दे रहे हैं।
क्या आप इंद्र कुमार की अगली फिल्म कर रहे हैं ?
अभी उस फिल्म के बारे में बात करना ठीक नहीं है। मैं बस इतना कहूंगा कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट और मेरे किरदार ने मुझे काफी एक्साइट किया है और मैं फ़िल्म कर रहा हूं लेकिन इस वक्त मेरा पूरा ध्यान मेरी फिल्म पल पल दिल के पास पर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।