Nani Interview Social Media
सेलिब्रिटी

दसरा को पैन इंडिया फिल्म नहीं मानता : नानी

मुझे कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल रही थी जिसके जरिए मैं बॉलीवुड में एंट्री करूं। मुझे जब दसरा फिल्म का ऑफर आया तो मुझे लगा कि इस फिल्म में इमोशंस के साथ वो सब कुछ है, जो बॉलीवुड में चलता है।

Pankaj Pandey

Nani Interview : साउथ इंडस्ट्री के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले तेलुगु एक्टर नानी अपनी अगली पैन इंडिया फिल्म दसरा के प्रमोशन में इन दिनों काफी व्यस्त हैं जो कि 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमने नानी से मुलाकात की। पेश हैं हमारी मुलाकात के दौरान हुई बातचीत प्रमुख अंश।

आपने बॉलीवुड में एंट्री करने में इतनी देरी क्यों कर दी ?

मुझे कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल रही थी जिसके जरिए मैं बॉलीवुड में एंट्री करके पूरी दुनिया को एंटरटेन करूं। मुझे जब दसरा फिल्म का ऑफर आया तो मुझे लगा कि इस फिल्म में इमोशंस के साथ वो सब कुछ है, जो बॉलीवुड में चलता है। इसके अलावा पिछली जो भी साउथ की फिल्मों ने यहां बॉलीवुड में अच्छा बिजनेस किया है, उन सभी में एक चीज कॉमन थी कि वो सभी फिल्में आपको एक नई दुनिया में लेकर जाती हैं।

क्या यह फिल्म पहले से ही पैन इंडिया रिलीज होने वाली थी या फिर फिल्म बनने के बाद मेकर्स ने फैसला लिया ?

सबसे पहली बात यह है कि मैं दसरा को पैन इंडिया फिल्म नहीं मानता क्योंकि यह फिल्म सिर्फ पांच लैंग्वेज में रिलीज हो रही है। हमारे देश में कई सारी भाषाएं बोली जाती हैं, जिस दिन मेरी फिल्म देश में बोली जाने वाली सभी लैंग्वेज में रिलीज होगी, मैं अपनी उस फिल्म को पैन इंडिया फिल्म कहूंगा।

आपकी फिल्म के साथ अजय देवगन की भोला भी रिलीज हो रही है, इस बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में क्या कहेंगे ?

मैं इसे बॉक्स ऑफिस क्लैश नहीं मानता क्योंकि अजय देवगन सर बहुत बड़े एक्टर हैं और मैं भी उन्हें पसंद करता हूं। मैं अजय सर को उनकी फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ़ लक कहूंगा। मैं अगर मुंबई में होता तो पहले भोला देखता फिर घर जाकर आराम करने के बाद फिर दसरा देखता। मैं सभी से यह कहना चाहूंगा कि पहले वो भोला देखें फिर बाद में मेरी फिल्म दसरा।

बॉलीवुड में कोई ऐसा डायरेक्टर है, जिसके साथ आप काम करना चाहेंगे ?

वैसे तो बॉलीवुड में काफी डायरेक्टर्स हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहूंगा। अगर एक नाम लेना हो तो मैं राजकुमार हिरानी का नाम लूंगा। मुझे उनकी सभी फिल्में बहुत पसंद है क्योंकि उनकी फिल्मों में इमोशंस को काफी अच्छे से प्रेजेंट किया जाता है। इसके अलावा राजकुमार हिरानी सर की फिल्में काफी एंटरटेनिंग और सीख देने वाली होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT