हांगकांग में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गिरी विशाल स्क्रीन Social Media
सेलिब्रिटी

हांगकांग में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गिरी विशाल स्क्रीन, कई कलाकार हुए घायल

हांगकांग (Hongkong) में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 'बॉय बैंड मिरर' (Boy Band Mirror) के संगीत कार्यक्रम के दौरान एक विशाल स्क्रीन कलाकारों के ऊपर गिर गई।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हांगकांग (Hongkong) में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें, यहां गुरुवार रात कोलिज़ीयम में 'बॉय बैंड मिरर' (Boy Band Mirror) के संगीत कार्यक्रम के दौरान एक विशाल टीवी कलाकारों के ऊपर गिर गई। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। इस दौरान स्टेज पर परफॉमेंस दे रहे दो कलाकार घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हांगकांग में चल रहे इस कॉन्सर्ट में जब कलाकार गानों पर थिरक रहे थे तभी एक ओवरहेड वीडियो स्क्रीन उनके ऊपर जा गिरी। इस दौरान स्क्रीन के नीचे एक व्यक्ति बुरी तरह दब गया और एक अन्य भी उसकी चपेट में आ गया। दोनों कलाकारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, इस मामले में स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि, सरकार ने जांच शुरू कर दी है और कार्यक्रम स्थल पर भविष्य के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

हांगकांग में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गिरी विशाल स्क्रीन

हादसे का वीडियो क्लिप हुआ वायरल:

बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें लगभग 15 नर्तकियों को मंच पर प्रदर्शन करते हुए दिखाते हैं, जब कई निलंबित एलईडी स्क्रीनों में से एक उन पर गिर जाती है, क्योंकि दर्शक दहशत में चिल्लाते हैं। यह देखा जा सकता है कि, स्क्रीन सीधे एक नर्तक पर गिरती है, इससे पहले कि, वह गिर जाए और दूसरे कलाकार को हिट करे। मंच पर मौजूद अन्य लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं।

बताते चलें कि, यह पहली बार नहीं है, जब 'मिरर बैंड' के कार्यक्रम में कोई हादसा हुआ है। इससे पहले एक कॉन्सर्ट में एक सदस्य स्टेज से नीचे गिर गया था, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया था। हालांकि, दर्शकों में से किसी को कोई चोट नहीं आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT