ऋतिक रोशन ने शेयर किया स्क्वाड्रन लीडर 'पैटी' बनने का सफर Raj Express
सेलिब्रिटी

ऋतिक रोशन ने शेयर किया स्क्वाड्रन लीडर 'पैटी' बनने का सफर

सुपरस्टार ने हमारे देश के एयर वॉरियर के रूप में अपने स्टाइल, नजरिए और व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत लिया हैं, इस रूप में खुद को बदलने का उनका सफर भी बेहद दिलचस्प रहा है।

Author : Pankaj Pandey

हाइलाइट्स :

  • ऋतिक ने पैटी के रूप में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है।

  • शम्मी बेटा, दोस्त और प्रेमी है, पैटी फाइटर है।

  • शम्मी अपने सेफ स्पेस की तलाश में है।

  • पैटी को अपने सुखोई Su-30 MKI के दायरे में आराम मिलता है।

राज एक्सप्रेस। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छा बिजनेस भी कर रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया "पैटी" का किरदार निभाया है। जबकि सुपरस्टार ने हमारे देश के एयर वॉरियर के रूप में अपने स्टाइल, नजरिए और व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत लिया हैं, इस रूप में खुद को बदलने का उनका सफर भी बेहद दिलचस्प रहा है। इसके अलावा, फिल्म ने इतिहास भी रचा क्योंकि बिल्कुल नया रोमांटिक गाना 'बेकार दिल' आज सिनेमाघरों में इसके थिएट्रिकल वर्जन के साथ जुड़ा हुआ है, जो वैलेंटाइन वीक पर लोगों के लिए एक परफेक्ट तोहफा है।

लेकिन सबसे पहले बात ऋतिक रोशन के एयर वॉरियर बनने की जो कि एक परफेक्ट चाइस साबित हुए हैं। जी हां, क्योंकि इसके लिए एक फाइटर पाइलट की मूल बातें सीखने से लेकर हर फ्रेम में अपना बेस्ट देने तक, ऋतिक ने पैटी के रूप में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है, जिसका पूरा प्रोसेज फिल्म के बीटीएस वीडियो में आप भी देख सकते है। इस शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन लिखा-

"स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया को समझने में मुझे कुछ समय लगा। उन्हें पैटी कहें या शम्मी, उनके भीतर लगातार खींचतान चल रही थी। शम्मी बेहद कमजोर हैं, पैटी दिमाग से मजबूत हैं और लेजर केंद्रित हैं। शम्मी गिल्ट से घिरे हुए है, पैटी मुक्ति का पीछा कर रहें है। शम्मी आज्ञाकारी है, पैटी नियम तोड़ने वाला है, जोखिम लेने वाला है। शम्मी अपने सेफ स्पेस की तलाश में है, पैटी को अपने सुखोई Su-30 MKI के दायरे में आराम मिलता है। शम्मी बेटा, दोस्त और प्रेमी है, पैटी फाइटर है।

मेकर्स ने आज से ही थिएटर में फिल्म के नए गाने 'बेकार दिल' को जारी कर दिया है। यह भारतीय सिनेमा में हुई एक बड़ी घटना है क्योंकि ऐसा करने की कोशिश बहुत समय बाद की जा रही है। इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री और रोमांस को पेश किया गया है, जो इस वैलेंटाइन्स वीक में चार चांद लगाने के लिए काफी है। बता दें कि यह फिल्म के निर्माताओं की अनोखी सोच है। फिल्म को और बढ़ाने के लिए यह एक बड़ा कदम है, खासकर तब जब यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। यह तीसरे हफ्ते में 'फाइटर' जैसी एक अनोखी फिल्म में नए गाने को जोड़ने की अनोखी सोच दर्शकों को बेहद उत्साहित कर रही है।

फाइटर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 317 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है और तीसरे वीकेंड में शानदार कमाई के लिए तैयार है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT