अनुपम खेर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। अनुपम खेर की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है। अनुपम खेर ने अपने लंबे करियर में लगभग 518 फिल्मों में काम किया है। कॉमेडी से लेकर विलेन बनने तक उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार को निभाया है। हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है कि, उनका चुल्लू भर पानी में डूबने का मन कर रहा है। दरअसल, एक शख्स उन्हें पहचान नहीं पाया है। शख्स के न पहचानने पर अनुपम खेर ने हैरानी जताई है।
अनुपम खेर ने शेयर किया पोस्ट:
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "रियलिटी चेक, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं। मैं ये मानकर चलता हूं कि, कम से कम हमारे भारत में, तो सब मुझे पहचानते ही होंगे। लेकिन ज्ञानचंद जी ने बड़ी मासूमियत से मेरे आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया। उसे नहीं पता था कि मैं कौन हूं। यह मजेदार रूप से दिल दहला देने वाला था और फिर भी खूबसूरती से ताज़ा था! मेरे पैर जमीन पर रखने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद मेरे दोस्त!"
कैसा है वीडियो:
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बोल रहे हैं कि, हम मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं और हमने 2,222 स्टेप्स पूरे कर लिए हैं। 1.6 किलोमीटर्स चल लिए हैं। इसी दौरान एक शख्स वहां से गुजर रहा होता है, उससे अनुपम पूछते हैं कि, तुम्हारा नाम क्या है। जिसके जवाब में उसने अपना नाम ज्ञानचंद बताता है। इसके बाद अभिनेता उससे पूछते हैं कि, क्या वह रोज पैदल अपने काम पर जाता है।
वहीं अनुपम ने इस आदमी से पूछा कि, क्या उसने उन्हें पहचाना, तो उसने जवाब दिया, "नहीं।" इसके बाद अभिनेता ने अपने मुंह पे लगा मास्क उतरा और फिर से वही सवाल पूछा। शख्स ने कहा कि, "सर! आपका नाम याद नहीं।" ज्ञानचंद के न पहचान पाने पर अनुपम खेर मजेदार अंदाज में कहते हैं इस समय "मुझे ऐसा लग रहा यही मैं चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं।"
वायरल हो रहे है वीडियो:
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। दिग्गज अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।