दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की सुशांत के जीवन पर आधारित फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। सुशांत के पिता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि, सुशांत की लाइफ पर बनने वाली फिल्मों और उसकी जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर रोक लगाई जाए।
बता दें कि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म 'न्याय : द जस्टिस' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह फिल्म कथित तौर पर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर आधारित है। बता दें, इन फिल्मों में 'न्याय: द जस्टिस, सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वॉज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अनाम मूवी शामिल हैं।
सुशांत सिंह के पिता ने दायर की थी याचिका:
खबर के अनुसार, अभिनेता सुशांत के पिता ने अर्ज़ी दी थी और उन्होंने अर्जी में सुशांत की जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की थी। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने फिल्मों में उनके बेटे के नाम या उससे मिलते जुलते पात्रों के इस्तेमाल पर रोक की मांग की थी।
'न्याय: द जस्टिस' कब होगी रिलीज:
बता दें कि, फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की रिलीज डेट 11 जून है। कोर्ट का फैसला आने के बाद अब फिल्म रिलीज की जा सकती है। दिलीप गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। फिल्म में टीवी एक्टर जुबैर खान, सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित किरदार की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती की भूमिका में होंगी। वहीं फिल्म में अभिनेता शक्ति कपूर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के चीफ के किरदार में नजर आएंगे।
आपको बात दें कि, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। इसके बाद उनके इस मर्डर की जांच मुंबई पुलिस से होते हुए NCB और CBI तक पहुंच गई। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद रिया को पुलिस हिरासत में लिया गया था। उन्हें कई दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। इस मामले को ड्रग्स के एंगल से भी जांचा जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।