Health Update: राजू श्रीवास्तव को अभी तक नहीं आया होश Social Media
सेलिब्रिटी

Health Update: राजू श्रीवास्तव को अभी तक नहीं आया होश, पीएम मोदी ने फोन करके जाना हाल

इन दिनों कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत खराब है। राजू अभी भी एम्स के ICU में भी भर्ती हैं।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत खराब है। दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराए गए थे। राजू अभी भी एम्स के ICU में भी भर्ती हैं।

पीएम मोदी ने फोन करके जाना हाल:

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव का हाल जाना। पीएम ने राजू की पत्नी को फोन करके उनका हाल जाना और मदद का आश्वासन दिया। राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं, तबीयत में अभी तक कोई सुधार नहीं है।

सुनील पाल ने दी हेल्थ के बारे में जानकारी:

सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर राजू श्रीवास्तव की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर कर इमोशनल होते हुए कहा कि, "अब तक 25 से 26 घंटे बीत गए हैं, लेकिन राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया।"

वीडियो में सुनील पाल ने कहा, "जैसा कि आप लोग जानते हैं कि, हमारे प्यारे राजू श्रीवास्तव जी हार्ट अटैक की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं और पिछले 25-26 घंटों से उनका इलाज चल रहा है। 11 से ज्यादा डॉक्टर्स उन पर निगरानी रखे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री, मोदी जी और योगी जी लगातार उनके टच में हैं।"

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने भी दिया है मदद का आश्वासन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परिवार से बातचीत कर राजू श्रीवास्तव का हाल जाना था। राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने भी परिवार को मदद का आश्वासन दिया है। योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी की धर्मपत्नी से वार्तालाप कर राजू जी के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT