राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फैन फॉलोविंग बहुत बड़ी है, हर कोई उनकी एक्टिंग, उनकी स्टाइल का कायल है। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहीं हैं। इसी बीच दीपिका पादुकोण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, दीपिका का 75वें कान्स फेस्टिवल की एक्सक्लूसिव और बहुत ही शानदार जूरी का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बता दें कि, 17 मई से शुरू होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल में इस साल समारोह में दीपिका पादुकोण के अलावा ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier), अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली (Ladj Ly) को जूरी मेंबर बनाया गया है।
दीपिका पादुकोण ने दी जानकारी:
कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी का बनीं हिस्सा बनने की जानकारी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने होने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जूरी मेंबर्स की तस्वीरें शेयर की हैं और कान्स का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा भी किया है। बता दें, इससे पहले दीपिका पादुकोण कई बार समारोह के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, लेकिन इस बार वो समारोह में एक जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हो रही हैं।
वहीं, आधिकारिक घोषणा में कान्स फिल्म फेस्टिवल ने दीपिका पादुकोण का परिचय देते हुए लिखा है, "दीपिका पादुकोण जो 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हॉलीवुड में विन डीजल के साथ फिल्म XXX: Return of Xander Cage में काम कर चुकी हैं। दीपिका हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती हैं। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दीपिका ने कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से की। बॉलीवुड में डेब्यू ओम शांति ओम से किया।"
कब से शुरू हो रहा है कान्स फिल्म फेस्टिव:
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुात 17 मई से होगी और ये 28 मई तक चलेगा। इस दौरान कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। बता दें, दीपिका ने 2017 में कान्स के रेड कारपेट पर पहली बार कदम रखा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।