अच्छे एक्टर्स को मौका दे रहा हूं : विद्युत जामवाल Soaicla Media
सेलिब्रिटी

अच्छे एक्टर्स को मौका दे रहा हूं : विद्युत जामवाल

एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात विद्युत जामवाल से हुई, इस मुलाकात के दौरान हमने विद्युत जामवाल से उनकी फिल्म के बारे में काफी कुछ जानने की कोशिश की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। एक्शन में महारत हासिल कर चुके अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। विद्युत जामवाल फिल्म को प्रमोट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, उनकी यह फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात विद्युत जामवाल से हुई, इस मुलाकात के दौरान हमने विद्युत जामवाल से उनकी फिल्म के बारे में काफी कुछ जानने की कोशिश की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

खुदा हाफिज का फर्स्ट पार्ट डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ था और अब सेकंड पार्ट सिनेमाघर में रिलीज होने जा रहा है, इस पर क्या कहेंगे ?

देखिए, उस वक्त पैंडेमिक था और सिनेमाघर भी बंद थे। फिल्म के निर्माताओं को लगा कि जिस तरह का माहौल चल रहा है, उस हिसाब से फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना चाहिए और कर भी दिया गया। सच कहूं तो निर्माताओं का फैसला सही था, क्योंकि किसी भी फिल्म पर बहुत पैसे लगे हुए होते हैं और फिर फिल्म को ज्यादा समय के लिए होल्ड करना समझदारी नहीं है। फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई और फिल्म को काफी पसंद भी किया गया। इसलिए जब आज सिनेमाघर खुल गए हैं तो हम अपनी फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं, ताकि दर्शक फिल्म को बिग स्क्रीन पर भी एक्सपीरियंस कर सकें।

आपको नहीं लगता कि खुदा हाफिज के फर्स्ट पार्ट को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए?

कोई भी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इन सभी बातों का फैसला फिल्म का निर्माता करता है जो कि मैं नहीं हूं। मैं फिल्म का हीरो हूं, मेरा काम है एक्टिंग करना, वो मैंने कर दिया है। अब मैं निर्माता के ऊपर प्रेशर नहीं बना सकता कि वह फिल्म के फर्स्ट पार्ट को थियेटर में फिर से रिलीज करे। हां, मैं आपको इतना जरूर बता सकता हूं कि फिल्म जब शुरू होगी तो फर्स्ट पार्ट का रिकैप दिखाया जाएगा,ताकि अगर आपने फर्स्ट पार्ट नहीं देखा है तो भी फिल्म आपको आसानी से समझ आ जाए।

फिल्म के डायरेक्टर फारुक कबीर के बारे में क्या कहेंगे?

फारुक कबीर एक उम्दा डायरेक्टर हैं। वो कहानी भी लिख लेते हैं और फिल्में भी डायरेक्ट कर लेते हैं। इसके अलावा उन्हें हिंदी, इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाओं का ज्ञान है। उनके पास नॉलेज बहुत है, लेकिन वो लोगों को ज्ञान देते नहीं फिरते। मैंने कई डायरेक्टर्स के साथ काम किया है और सभी से अच्छी दोस्ती भी है लेकिन मैं फारुख के बारे में बोल सकता हूं कि वो मेरा दोस्त है, उसके साथ काम करके बहुत मजा आया।

अब आप निर्माता भी बन गए हैं तो एक निर्माता के तौर पर कौन सी फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं?

मैं आने वाले दिनों में दो फिल्में प्रोड्यूस कर रहा हूं। एक फिल्म का नाम आईबी 71 है जो कि लगभग पूरी हो चुकी है। मेरी इन फिल्मों में, मैं उन एक्टर्स को मौका दे रहा हूं जो कि बहुत अच्छे एक्टर्स हैं लेकिन आज उनके पास काम नहीं है। मुझे भी इंडस्ट्री में काफी साल हो गए हैं तो मैं जिन भी लोगों को जानता हूं। उन सभी लोगों को फोन कर कर हूं और काम दे रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें अच्छे पैसे नहीं दे रहा हूं, बल्कि जो जितना डिजर्व करता है, उसे उतने ही दे रहा हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT