गौहर खान के पिता का जफर अहमद खान निधन Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

गौहर खान के पिता का जफर अहमद खान निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती

बॉलीवुड अभिनेत्री और 'बिग बॉस' फेम गौहर खान के परिवार पर आज दुखों का पहाड़ टूट गया है। गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, उनके पिता लंबे समय से बीमार थे।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री और 'बिग बॉस' फेम गौहर खान के परिवार पर आज दुखों का पहाड़ टूट गया है। गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, उनके पिता लंबे समय से बीमार थे। इस संबंध में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार अपने पोस्ट के जरिए फैन्स से पिता की सेहत के लिए दुआएं मांगने की अपील कर रही थीं। गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है।

गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने दी जानकारी:

जफर अहमद के निधन की खबर सबसे पहले गौहर की दोस्त प्रीति ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे गौहर के पापा.... वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे, भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे।" प्रीति ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने गौहर खान को टैग भी किया है। इस खबर के बाद गौहर खान के परिवार में शोक की लहर है। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके प्रति अपना दुख जता रहे हैं।

गौहर खान ने शेयर की थी इंस्टा स्टोरी:

वहीं गौहर खान ने भी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की है, पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "मेरे पिता जफर अहमद खान के लिए दुआं करें।" जोहर की नमाज के बाद फ्यूनरल होगा, इंशाअल्लाह। इसी के साथ गौहर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की कवर इमेज भी बदल दी है। उन्होंने एक कैंडल की फोटो लगाई है। मालूम हो कि, गौहर खान के पिता की तबियत एक-दो दिन से काफी खराब थी।

गौहर खान के पिता का जफर अहमद खान निधन

वहीं अगर गौहर खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो गौहर खान पिछली बार वैब सीरीज 'तांडव' में नजर आई थीं। इस सीरीज में वो डिंपल कपाड़िया की पीए के किरदार में थीं। इसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT