Shekhar Kapur reaction on 'Fair and Lovely' new name Kavita Singh Rathore -RE
सेलिब्रिटी

'Fair and Lovely' के बदले हुए नाम पर शेखर कपूर ने जताई निराशा

हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) कंपनी ने अपने ब्रांड 'Fair and Lovely' का नाम बदल दिया है जिस पर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शेखर कपूर ने निराशा जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों में अमेरिका सहित दुनिया भर में गोरे-कालों को लेकर चल रहे नस्लीय आंदोलनों को देखते हुए हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) कंपनी ने अपने सौंदर्य प्रसाधन 'Fair and Lovely' का नाम बदलने का फैसला किया था। वहीं अब HUL कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम बदल दिया है जिस पर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शेखर कपूर ने निराशा जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शेखर कपूर ने जताई निराशा :

दरअसल, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) कंपनी ने अपने कहे अनुसार सौंदर्य प्रसाधन 'Fair and Lovely' का नाम बदलने के लिए उसमे से ‘Fair' (फेयर) शब्द हटा दिया है और उसकी जगह ‘Glow'(ग्लो) शब्द जोड़ दिया है। यानि कि, अब 'Fair and Lovely' का नया नाम 'Glow & Lovely' हो गया है। वहीं, इस पर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शेखर कपूर ने निराशा जताते हुए इसे काबिल लड़कियों की निंदा बताया है। बता दें प्रोड्यूसर शेखर कपूर ने अपने ट्वीटर अकॉउंट द्वारा कहा है कि,

"तो फेयर एंड लवली को अब ग्लो और लवली कहा जाएगा? क्या हिंदुस्तान यूनिलीवर। सालों से आप हमारी देश की युवा लड़कियों की खुद की काबिलीयत को नष्ट करते हुए उसकी निंदा कर रहे हैं। अब अपनी पैकेजिंग पर एक गहरे रंग की लड़की को दिखाकर अपने किस इरादे को साबित करना चाहते हैं।"
शेखर कपूर, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर

कई सेलेब्स ने की थी तारीफ :

बताते चलें, हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी द्वारा अपने 45 साल पुराने ब्यूटी प्रोडक्ट 'Fair and Lovely' का नाम बदलने से जुड़ी जानकारी साझा करने पर कई फिल्मी सितारों ने कंपनी की तारीफ भी की थी। इन सेलेब्स में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अभय देओल, कंगना रनौत और बिपाशा बसू जैसे कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं।

बिपाशा बसू ने बताई थी आपबीती :

दरअसल, बिपाशा बसू ने फेयर एंड लवली का नाम बदले की जानकारी जानने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि, उन्हें एक डार्क स्किन गर्ल कहा जाता है जिसकी उन्हें खुशी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि, उन्हें अपने पूरे फिल्मी करियर के दौरान कई फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने के ऑफर भी मिले थे, लेकिन उन्होंने इनमें से एक भी विज्ञापन में कार्य करना उचित न समझते हुए सभी को मना कर दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT