Gauri Khan के बर्थडे पर फराह खान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, की ये दुआ Social Media
सेलिब्रिटी

Gauri Khan के बर्थडे पर फराह खान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, की ये दुआ

शाहरुख खान (Shahrukh khan) की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) का आज 51वां जन्मदिन है। इस मौके पर फराह खान (Farah Khan) ने गौरी खान के जन्मदिन पर बधाई दी है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) का आज 51वां जन्मदिन है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके बेटे आर्यन खान के लिए दुआ कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने एक पोस्ट शेयर कर गौरी खान को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही एक इमोशनल नोट शेयर किया है। उन्होंने उन्हें सबसे मजबूत मां बताते हुए उनकी हिम्मत की सरहाना की है।

फराह खान ने शेयर किया पोस्ट:

गौरी खान के जन्मदिन पर फराह खान ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गौरी और शाहरुख की एक अनसीन फोटो शेयर किया है, जिसे उन्होंने खुद क्लिक किया था। फराह खान के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग इस पर दिल वाले इमोजी के साथ अपना प्यार भी बरसा रहे हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मां की ताकत किसी से कम नहीं! माता-पिता की दुआएं पहाड़ों और समुद्र को हिला सकती हैं। सबसे मजबूत मां और महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जिसे मैंने पिछले हफ्ते खुद देखा है। गौरी खान मैं तुम्हारे लिए आज बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिलने की दुआ करती हूं।"

बता दें, फराह खान को शाहरुख और गौरी खान के काफी नजदीक माना जाता है। ये पारिवारिक मित्र हैं और फिल्मों के अलावा यानी प्रोफेशनल एंड के साथ ही फराह के शाहरुख के परिवार से पर्सनल एंड पर भी गहरे संबंध हैं। हाल ही में फराह ने शाहरुख और गौरी के घर मन्नत जाकर दोनों से मुलाकात भी की। पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज शाहरुख और गौरी से मिलने पहुंचे हैं।

आर्यन को 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल:

आपको बता दें कि, NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान को 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था। क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए गए थे। छापेमारी के बाद एनसीबी ने आर्यन खान को हिरासत में ले लिया था और 03 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आर्यन खान समेत 8 आरोपी एनसीबी की कस्टडी में थे। गुरुवार (07 अक्टूबर) को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को 14 दिनों की जूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT